फर्जी दस्तावेज पेश कर दंपती ने बैंक से ले लिया साढ़े दस लाख रुपये का लोन, मामला दर्ज

बहडाला स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में एक दंपती ने फर्जी दस्तावेज पेशकर 10 लाख का लोन ले लिया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 10:20 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 10:20 AM (IST)
फर्जी दस्तावेज पेश कर दंपती ने बैंक से ले लिया साढ़े दस लाख रुपये का लोन, मामला दर्ज
फर्जी दस्तावेज पेश कर दंपती ने बैंक से ले लिया साढ़े दस लाख रुपये का लोन, मामला दर्ज

ऊना, जेएनएन। जिला ऊना के गांव बहडाला स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में एक दंपती ने फर्जी दस्तावेज पेशकर 10 लाख का लोन ले लिया है। बैंक प्रबंधक शशिकांत की शिकायत पर आरोपित दंपती के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बैंक प्रबंधक शशिकांत ने बताया कि बनगढ़ गांव के एक दंपती सुनीता व उसके पति राजकुमार ने वर्ष 2016 में अपना गलत नाम पता बताकर व झूठे दस्तावेज पेश कर धोखे से 10 लाख 50 हजार का ऋण हासिल किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी