आइटीआइ में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल तय, पहली अगस्त से करें आनलाइन आवेदन

हिमाचल प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में प्रवेश के लिए युवा पहली अगस्त से आवेदन कर सकते हैं। तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने सत्र 2021-22 का काउंंसिलिंग शेडयूल जारी कर दिया है। वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By Virender KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 04:00 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 04:00 PM (IST)
आइटीआइ में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल तय, पहली अगस्त से करें आनलाइन आवेदन
आइटीआइ में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल तय कर दिया गया है। जागरण आर्काइव

मंडी, जागरण संवाददाता। प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में प्रवेश के लिए युवा पहली अगस्त से आवेदन कर सकते हैं। तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने सत्र 2021-22 का काउंसिङ्क्षलग शेडयूल जारी कर दिया है। काउंसिङ्क्षलग शेडयूल व विवरण पुस्तिका प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध आनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

278 आइटीआइ में 23774 सीटें

प्रदेश में कुल 278 आइटीआइ हैं। इनमें सरकारी क्षेत्र में 138 व निजी में 140 आइटीआइ हैं। 50 से अधिक एक व दो वर्षीय ट्रेड में 23774 सीटें हैं। निजी आइटीआइ में 9472 व सरकारी में 14276 सीटें हैं। प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी पहली अगस्त से आनलाइन आवेदन करने के साथ ट्रेड की पसंद भर सकते हैं। 16 अगस्त तक काउंसिङ्क्षलग फीस आनलाइन जमा करनी होगी। 17 अगस्त को खेल प्रमाणपत्रों का सत्यापन होगा। 18 अगस्त को खेल कोटे से संबंधित अंकों की जानकारी संबंधित एजेंसी काउंसिङ्क्षलग कमेटी को देगी। प्रथम चरण की काउंसिङ्क्षलग के लिए सीटों का आवंटन 26 अगस्त को होगा। चयनित अभ्यर्थियों को 27 अगस्त तक आवंटित संस्थान यानी आइटीआइ में रिपोर्ट करनी होगी। 28 अगस्त को प्रथम चरण की काउंसिङ्क्षलग से खाली रहने वाली की सूची जारी होगी।

दूसरे राउंड के लिए 28 से 31 अगस्त तक आवेदन

अभ्यर्थी दूसरे चरण की काउंसिङ्क्षलग के लिए 28 से 31 अगस्त तक अपनी पसंद भर सकते हैं। चार सितंबर को दूसरे राउंड की काउंसिङ्क्षलग होगी। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को आठ सितंबर तक आवंटित संस्थान में दाखिला लेना होगा। नौ सितंबर को दूसरे राउंड की काउंसिङ्क्षलग में खाली रहने वाली सीटों की सूची जारी होगी।

नए व अन्य राज्यों के अभ्यर्थी 10 से 16 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

तीसरे चरण की काउंसिङ्क्षलग के लिए नए व अन्य राज्यों के अभ्यर्थी पहली से 16 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। 16 सितंबर तक ही फीस आनलाइन जमा करवानी होगी। 21 सितंबर को तीसरे राउंड की काउंसिङ्क्षलग में सीटों का आवंटन होगा। इस राउंड में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 24 सितंबर तक अपने अपने संस्थान में प्रमाणपत्र सहित रिपोर्ट करनी होगी। तीसरे चरण की काउंसंलिग के बाद खाली रहने वाली सीटों की सूची 25 सितंबर को जारी होगी।

28 सितंबर से एक अक्टूबर तक स्पाट काउंसिङ्क्षलग

खाली सीटों को भरने के लिए 28 सितंबर से पहली अक्टूबर तक स्पाट काउंसिङ्क्षलग होगी। 28 को दसवीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों, 29 सितंबर को 55 से 70 के बीच, 30सितंबर को 55 प्रतिशत व पहली अक्टूबर को 55 से कम अंकों वाले अभ्यर्थी स्पाट काउंसिङ्क्षलग में भाग ले सकते हैं।

प्रदेश की आइटीआइ में सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश व काउंसिङ्क्षलग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी पहली अगस्त से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

-विवेक चंदेल, निदेशक तकनीकी शिक्षा हिमाचल प्रदेश

chat bot
आपका साथी