कांगड़ा में कल 45 केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान, यहां पूर्व पंचायत प्रधान आए लोगों की मदद को आगे

Kangra Corona Virus Vaccination Centers जिला कांगड़ा में सोमवार को क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला सहित 45 विभिन्न केंद्रों में कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्‍टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया सोमवार को 45 विभिन्न केंद्रों में टीकाकरण होगा।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:06 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 09:06 AM (IST)
कांगड़ा में कल 45 केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान, यहां पूर्व पंचायत प्रधान आए लोगों की मदद को आगे
जिला कांगड़ा में सोमवार को क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला सहित 45 विभिन्न केंद्रों में कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Kangra Vaccination Centers, जिला कांगड़ा में सोमवार को क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला सहित 45 विभिन्न केंद्रों में कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्‍टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया सोमवार को 45 विभिन्न केंद्रों में टीकाकरण होगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण सीएच भवारना, सीएचसी धीरा, सीएच डाडासीबा, पीएचसी परागपुर, जीएसएस भोडल, फतेहपुर, रेहन, सीएचसी रे, पीएचसी धमेटा, सीएच नूरपुर, सीएचसी गंगथ, पीएचसी जसूर, एसीएच सदवां, सीएचसी खैरियां, सीएचसी गोपालपुर, सिविल अस्पताल पालमपुर, पीएचसी कंडबाड़ी, पीएचसी पंचरुखी, पीएचसी मनियाड़ा, सीएच इंदौरा, पीएचसी बडूखर, सीएच ज्वालामुखी, सीएचसी हरिपुर, सीएचसी खुंडिया, सीएचसी मझी्र, पीएचसी दरकाटा, सीएच बैजनाथ, सीएच चढियार, सीएचसी बीड़, सीएच नगरोटा बगवां, पीटेचसी चामुंडा, सीएचसी बडोह, नगरोटा सूरियां, सीएच जवाली, सीएचसी कोटला, सीएच शाहपुर, धर्मशाला क्षेत्रीय चिकित्सालय, पीएचसी चड़ी, पीएचसी थुरल, सीएच जयसिंहपुर, सीएच कांगड़ा, पीएचसी तकीपुर, सीएचसी लंज व पीएचसी दाड़ी में किया जाएगा।

पूर्व प्रधान आए लोगों की मदद को आगे

कोटला। प्रदेश भाजपा ओबीसी उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत कोटला के पूर्व प्रधान योगराज मेहरा ने जिलाधीश कांगड़ा को प्रेषित संदेश में कहा है कि अगर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उनके परिजन शव का अंतिम संस्कार करवाने में असमर्थता जाहिर करते हैं, तो वह उनसे संपर्क करें। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 8219420300, 9418185707 भी प्रेषित किया है। उनका कहना है कि वह और उनकी टीम हमेशा इस सेवा के लिए तत्‍पर रहेगी। क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो योगराज मेहरा अपनी टीम के साथ पूरे क्रिया कर्म तक वहीं पर डटे रहते हैं। और हर गरीब की हर संभव सहायता करते रहते हैं । और समाज सेवा में हमेशा आगे रहते हैं।

chat bot
आपका साथी