Coronavirus: गुरुग्राम से लौटी बल्‍ह निवासी नर्स संक्रमित, नेरचौक मेडिकल कॉलेज हुआ कोरोना मरीज मुक्‍त

Himachal Coronavirus News गुरुग्राम से लौटी बल्‍ह के कुम्‍मी गांव की 22 वर्षीय युवती कोराेना पाॅजिट‍िव पाई गई है। बताया जा रहा है युवती गुरुग्राम के किसी अस्‍पताल में नर्स थी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 03:00 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 03:37 PM (IST)
Coronavirus: गुरुग्राम से लौटी बल्‍ह निवासी नर्स संक्रमित, नेरचौक मेडिकल कॉलेज हुआ कोरोना मरीज मुक्‍त
Coronavirus: गुरुग्राम से लौटी बल्‍ह निवासी नर्स संक्रमित, नेरचौक मेडिकल कॉलेज हुआ कोरोना मरीज मुक्‍त

नेरचौक, जेएनएन। उपमंडल बल्ह के कुम्मी गांव से संबंधित 22 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है। यह दो जुलाई को गुरुग्राम से लौटी थी। युवती गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती है। दो जुलाई को वापस आने के बाद से यह होम क्वारंटाइन थी। 10 जुलाई को युवती का सैंपल लिया गया जो आज पॉजिटिव पाया गया है। युवती में कोरोना का कोई लक्षण न होने के कारण उसे सीधे ढांगसीधार स्थित कोविड केयर सेंटर भेजा गया है, जहां पर उसका आगामी दिनों तक इलाज चलेगा।

युवती के कोरोना संक्रमित आने के बाद अब जिला में एक्विट केसों आठ हो गए हैं और अभी तक कुल 39 केस जिला में कोरोना के सामने आ चुके हैं। इनका इलाज नेरचौक मेडिकल, ढांगसीधार और छिपणू सहित अन्य उपमंडल में बनाए गए कोविड केयर सेंटरों में चल रहा है। जिला में अभी तक दो लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से हुई है। उधर, सीएमओ मंडी डॉ. देंवेद्र शर्मा ने बताया कोरोना संक्रमित युवती को स्वास्थ्य विभाग की टीम ढांगसीधार ले गई है। युवती के परिवार के सदस्यों की भी जांच की जाएगी। उनको घर से बाहर न निकलने के लिए कहा गया है।

नेरचौक अस्पताल हुआ कोरोना मरीज मुक्‍त

रविवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज कोरोना मुक्त हो गया है। यहां पर उपचाराधीन हमीरपुर के दो मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दोनों को यहां से छुट्टी दे दी गई है। यहां पर अब तक 34 मरीजों का उपचार स्वास्थ्य विभाग कर चुका है। इनमें से चार मरीज दिल्ली से आए थे, जबकि एक महिला शिमला में पॉजिटिव पाई गई थी।

यह भी पढ़ें; Coronavirus: ककीरा और चुवाड़ी के दो युवक कोरोना संक्रमित, एक मरीज ने दी संक्रमण को मात

chat bot
आपका साथी