Coronavirus: मां के बाद छह साल की बच्ची भी कोरोना संक्रमित, कांगड़ा में आठ लोग पॉजिटिव

Himachal Coronavirus News जिला कांगड़ा में कोरोना वायरस के 8 मामले सामने आए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 03:31 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 05:53 PM (IST)
Coronavirus: मां के बाद छह साल की बच्ची भी कोरोना संक्रमित, कांगड़ा में आठ लोग पॉजिटिव
Coronavirus: मां के बाद छह साल की बच्ची भी कोरोना संक्रमित, कांगड़ा में आठ लोग पॉजिटिव

कांगड़ा, जेएनएन। जिला कांगड़ा में कोरोना वायरस के 8 मामले सामने आए हैं। मां के बाद छह साल की बच्ची भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई है। बच्ची परौर में संस्थागत क्वारंटाइन थी। बच्ची की मां डाढ कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन है, अब उसे भी वहीं शिफ्ट किया जा रहा है।

र्मशाला के दाड़ी का 30 वर्षीय युवक, शाहपुर के सद्दूं गांव का 51 वर्षीय व्यक्ति व उसका 17  साल का बेटा, नूरपुर के कुल्हाण गांव 47 वर्षीय व्यक्ति और उसका नौ साल का बेटा, नूरपुर मिझग्रां का दो साल का बच्चा व खुंडिया के बाड़ी गांव का 27 साल का युवक कोरोना की चपेट में आया है। सभी दिल्ली से लौटे बताए जा रहे हैं। सभी को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में शिफ्ट किया जा रहा है।

इसमें एक राहत की बात यह है कि ये सभी लोग संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर ज्वालामुखी में ठहराए गए थे, कोई भी घर नहीं पहुंचा था। ऐसे में इनका परिवार व आस पड़ोस के लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। ये लोग 27 मई को दिल्ली से लौटे थे व ज्वालामुखी के अग्रवाल व गीता भवन में क्वारंटाइन थे।जिला कांगड़ा में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 86 हो गया है, इसमें सक्रिय मरीज 57 हैं जबकि 28 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से जिला में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी