Coronavirus: काेरोना पॉजिट‍िव के घर धार्मिक अनुष्‍ठान करने वाले दो पंडित संक्रमित, मंडी में 14 नए मामले

Himachal Coronavirus News जिला में काेरोना संक्रमण का फैलाव बढ़ता जा रहा है। शनिवार को धार्मिक अनुष्ठान करने वाले दो पंडितों समेत 14 लोग कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 04:49 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 04:49 PM (IST)
Coronavirus: काेरोना पॉजिट‍िव के घर धार्मिक अनुष्‍ठान करने वाले दो पंडित संक्रमित, मंडी में 14 नए मामले
Coronavirus: काेरोना पॉजिट‍िव के घर धार्मिक अनुष्‍ठान करने वाले दो पंडित संक्रमित, मंडी में 14 नए मामले

मंडी, जागरण संवाददाता। जिला में काेरोना संक्रमण का फैलाव बढ़ता जा रहा है। शनिवार को धार्मिक अनुष्ठान करने वाले दो पंडितों समेत 14 लोग कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए हैं। दोनों पंडिताें ने अपने एक साथी के साथ मिलकर सरकाघाट के पारगी (बलद्वाड़ा) क्षेत्र के एक व्यक्ति के घर में चार से सात अगस्त तक धार्मिक अनुष्ठान किया था। यह व्यक्ति बद्दी से घर आया था। वह नौ अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद तीनों पंडितोंं को आइसोलेट कर दिया था। इनमें दो पंडितों की काेरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों हमीरपुर जिले के भोरंज उपमंडल के मुंडखर के रहने वाले हैं।

एक की उम्र 65 व दूसरे की 33 वर्ष है। दोनों बाप-बेटा बताए जा रहे हैं। पारगी के संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से पारगी व अलसोगी गांव के सात अन्य लोग संक्रमित पाए गए हैं। सातों लोग आपस में रिश्तेदार हैं। दो परिवार के सदस्य हैं। इसके अलावा सदर हलके के कोटली क्षेत्र के सपलोह व खडयाड क्षेत्र में तीन मामले आए हैं। तीनों लोग गत दिनों यहां पॉजिटिव पाए गए सेना के जवानों के प्राथिमक संपर्क हैं।

सराज हलके के जंजैहली क्षेत्र के दांउट गांव में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 61 वर्षीय पुरुष व 45 साल की महिला है। ये लोग बीते दिनों पॉजिटिव पाए गए तीन पेंटरों के संपर्क में आए थे। पेंटर खुनागी गांव के दो मीट विक्रेता भाइयों के संपर्क आने से संक्रमित हुए थे। सीएमओ मंडी डॉक्‍टर देवेंद्र शर्मा का कहना है जिला में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 14 मामले आए हैं। सभी लोग संक्रमितों के प्राथमिक संपर्क हैं।

chat bot
आपका साथी