Coronavirus: पांवटा साहिब में कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले, 487 तक पहुंचा जिला में आंकड़ा

Himacahl Coronavirus News सिरमौर में एक सप्ताह से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। जिस कारण जिला सिरमौर में कोरोना का आंकड़ा 487 तक पहुंच गया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 05:12 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 05:12 PM (IST)
Coronavirus: पांवटा साहिब में कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले, 487 तक पहुंचा जिला में आंकड़ा
Coronavirus: पांवटा साहिब में कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले, 487 तक पहुंचा जिला में आंकड़ा

नाहन, जागरण संवाददाता।  जिला सिरमौर में एक सप्ताह से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। जिस कारण जिला सिरमौर में कोरोना का आंकड़ा 487 तक पहुंच गया है। शनिवार को आए नए चार मामलों मे पुरुवाला पांवटा साहिब से 68 वर्षीय पुरुष, निहालगढ़, पांवटा साहिब से 29 वर्षीय पुरुष, मतलियोन, पांवटा साहिब की 33 वर्षीय महिला, गांव खलकर, ददाहू से 21 वर्षीय पुरुष शामिल है। जिला सिरमौर में अब तक जिला प्रशासन द्वारा 14 हजार से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं। जिसमें से जिला में अब तक 487 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

338 लोग जिला के विभिन्न कोविड-19 सेंटर सराहा, त्रिलोकपुर व पांवटा साहिब से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं, जबकि 141 लोगों का उपचार चल रहा है। जिला सिरमौर से अभी तक कोरोना से केवल एक ही महिला की मौत आइजीएमसी शिमला में हुई थी, जबकि जिला से 7 लोग उपचार के लिए हरियाणा में माइग्रेट हुए हैं।

जिला सिरमौर का यह आंकड़ा सबसे अधिक नाहन के मोहल्ला गोविंदगढ़ में एकदम हुए कोरोना विस्फोट के कारण बड़ा है। नाहन के मोहल्ला गोविंदगढ़ में एक सप्ताह के दौरान 240 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसमें से 220 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं। जिला में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 75 प्रतिशत से अधिक है।

chat bot
आपका साथी