कोरोना के बढ़ते मामलों ने किसानाें की मेहनत पर भी फेरा पानी

coronavirus Effects कोरोना के बढ़ते मामलों ने किसान की मेहनत पर भी पानी फेर कर रख दिया है। जिन किसानों गर्मियों के दिनों के लिए गेंदा के फूल इस उम्मीद में लगाए थे कि विवाह व उत्सवों में फूलों की मांग अधिक होगी अौर उन्हें मुनाफा होगा।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:56 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 12:07 PM (IST)
कोरोना के बढ़ते मामलों ने किसानाें की मेहनत पर भी फेरा पानी
कोरोना के बढ़ते मामलों ने किसान की मेहनत पर भी पानी फेर कर रख दिया है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। कोरोना के बढ़ते मामलों ने किसान की मेहनत पर भी पानी फेर कर रख दिया है। जिन किसानों गर्मियों के दिनों के लिए गेंदा के फूल इस उम्मीद में लगाए थे कि विवाह व उत्सवों में फूलों की मांग अधिक होगी अौर उन्हें मुनाफा होगा। मुनाफा तो दूर की बात है किसान जिन्होंने गेंदे के फूल की खेती की थी अभी उनके फूल उत्पादन देना ही शुरू हुए थे कि अब उन्हें फूल खरीदने के लिए ग्राहक नहीं मिल रहे हैं। जिन लोगों व दुकानदारों को किसान अपना फूल बेचते थे, उन लोगों ने भी फूल लेेने से मना कर दिया है।

दुकानदारों का कहना है कि पहले लोगों की आवाजाही कम हो गई थी अब कर्फ्यू लग गया। ऐसे में दुकानदारों के पास जो ऑर्डर थे वह भी रद हो गए हैं। इसलिए दुकानदार किसानों से फूल नहीं ले रहे हैं। ऐसे में या तो किसानों के फूल खेतों में ही खराब हो रहे हैं या फिर जिन्होंने फूल तोड़ लिए हैं वह बिक नहीं रहे हैं। ऐसे में किसानों की सारी मेहनत पर कोरोना महामारी ने पानी फेर दिया है। अजय कुमार, वीर सिंह, व रिंकू ने बताया कि उन्होंने खेतों में गेंदे के फूल लगाए थे। अब गेंदा तैयार हो गया है, इसी सीजन के लिए यह गेंदा लगाया भी था, लेकिन तैयार फूल बिक नहीं रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Corona Curfew Guidelines: शादी में शामिल हो सकेंगे 20 लोग, अस्पताल, बैंक व ढाबे भीे रहेंगे खुले, जानिए निर्देश

यह भी पढ़ें:  Himachal 10th Students Promote: दसवीं के छात्र प्रमोट, शिक्षा बोर्ड तैयार करेगा अंकों का फार्मूला

यह भी पढ़ें: हिमाचल में दिल्ली से दो गुणा से भी अधिक हुई एक्टिव मामलों की प्रतिशतता, नए मामलों में 25 गुणा व मौत में 17 गुणा की वृद्धि

यह भी पढ़ें: Corona Curfew In Himachal: हिमाचल प्रदेश में कल रात से कोरोना कर्फ्यू, प्रदेश भर में धारा 144

chat bot
आपका साथी