पिछले दो दिनों से जिला कांगड़ा में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, युवा वर्ग पर हावी होने लगी तीसरी लहर

केरल से शुरू हुई कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का असर जिला कांगड़ा में भी होने शुरू हो गया है। पिछले दो दिनों से कांगड़ा में भी संक्रमितों का आंकड़ा एकाएक बढ़ गया है। इस तीसरी लहर की चपेट में युवा वर्ग अधिक आ रहे हैं।

By Richa RanaEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:00 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:00 PM (IST)
पिछले दो दिनों से जिला कांगड़ा में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, युवा वर्ग पर हावी होने लगी तीसरी लहर
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का असर जिला कांगड़ा में भी होने शुरू हो गया है।

धर्मशाला, मुनीष गारिया। केरल से शुरू हुई कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का असर जिला कांगड़ा में भी होने शुरू हो गया है। पिछले दो दिनों से कांगड़ा में भी संक्रमितों का आंकड़ा एकाएक बढ़ गया है। इस तीसरी लहर की चपेट में युवा वर्ग अधिक आ रहे हैं। हर रोज आ रहे पॉजिटिव मामलों में 90 फीसद युवा वर्ग है।

इसको लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। जिला प्रशासन की ओर संक्रमण से निपटने के लिए नए नियम बनाए जा रहे हैं एवं नियमों में ओर अधिक सख्त की जा रही है। इसके विपरीत प्रशासन की भी यह अपील है कि जनता को सुरक्षा नियमों की कढ़ाई से पालना करनी होगी, क्योंकि बिना जनसहयोग के इस तीसरी लहर से निपटना संभव नहीं है।

दो दिनों से युवा वर्ग पर ज्यादा असर

पिछले दो दिनों से बढ़े मामलों के अध्ययन में यह बात स्पष्ट हुई है कि अब युवा वर्ग यानि 45 वर्ष से कम आयु के लोगों पर कोरोना संक्रमण का ज्यादा असर हो रहा है। 27 जुलाई को जिला कांगड़ा में 38 मामले आए। कुल संक्रमित लोगों में 30 पॉजिटिव लोगों की आयु 45 वर्ष से कम थी एवं अधिकतर की आयु 17 से 19 के बीच थी। वहीं 28 जुलाई बुधवार को कुल 22 में से 17 युवा वर्ग के ही पॉजिटिव पाए गए हैं।

कांगड़ा पॉलीटेक्निक से हुई शुरूआत

बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा में चार दिन पूर्व जिला चंबा से आकर हॉस्टल में रह रहे संस्थान के एक छात्र को सिर दर्द महसूस होने पर सिविल अस्पताल कांगड़ा में चैकअप के दौरान संक्रमित होने का पता चला। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ने हॉस्टल के 65 छात्रों के कोविड टेस्ट किए। जिसमें 11 छात्रो में संक्रमण की पुष्टि हुई। संस्थान के कुल 12 विद्यार्थी संक्रमित पाए गए हैं। जिसके चलते हॉस्टल को कंटेनमेंट जाेन बना दिया है, जबकि संस्थान परिसर को बफर जाेन में रखा गया है। इसके अलावा संस्थान स्टाफ के टेस्ट किए जा रहे है।

कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए क्या करें

-अकारण घर से बाहर न जाएं।

-बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें।

-बार-बार हाथ धोएं, हाथ धोने के लिए, साबुन और पानी या एल्कोहल वाला हैंड सैनिटाइजर इस्तेमाल करें।

-अगर कोई खांस या छींक रहा है, तो उससे उचित दूरी बनाए रखें।

-शारीरिक दूरी बनाएं रखें और मास्क पहने रखें।

-आंखें, नाक या मुंह को न छुएं।

-खांसने या छींकने पर नाक और मुंह को कोहनी या टिश्यू पेपर से ढक लें।

-अगर आप ठीक नहीं महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें।

-लोगों से हाथ न मिलाएं, बल्कि नमस्कार करें।

-अगर आपको बुखार, खांसी है और सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो डॉक्टर के पास जाएं।

 उपायुक्‍त कांगड़ा डॉक्‍टर निपुण जिंदल ने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए तैयार है, लेकिन जनता के सहयोग के बिना प्रशासनिक तैयारी शून्य की बराबर ही होगी। जनता से अपील है कि सार्वजनिक स्थलों पर भी शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण चल रहा है, लेकिन टीका लगवा लेने का अर्थ यह नहीं है कि नियमों को भूल जाएं, टीकाकरण के बाद भी लोग संक्रमित हो रहे हैं। बहुतकनीकी संस्थान में पाए गए लोगों में अधिकर छात्रों को पहली डोज लग चुकी थी। इसलिए नियमों की पालना करते रहें।

जुलाई माह में कोरोना की स्थिति

तिथि, नए केस, रिकवरी, सक्रिय मामले, मौतें

-एक जुलाई, 14, 26, 263, 0

-दो जुलाई, 19, 20, 261, 0

-तीन जुलाई, 25, 29, 256, 1

-चार जुलाई, 3, 15, 243, 1

-पांच जुलाई, 26, 19, 250, 0

-छह जुलाई, 6, 45, 211, 0

-सात जुलाई, 33, 44, 200, 0

-आठ जुलाई, 15, 47, 168, 0

-नौ जुलाई, 21, 17, 172, 0

-10 जुलाई, 16, 15, 173, 0

-11 जुलाई, 9, 13, 169, 0

-12 जुलाई, 22, 19, 172, 0

-13 जुलाई, 20, 24, 167, 1

-14 जुलाई, 10, 6, 169, 2

-15 जुलाई, 17, 22, 164, 0

-16 जुलाई, 12, 8, 168, 0

-17 जुलाई, 20, 32, 156, 0

-18 जुलाई, 8, 14, 150, 0

-19 जुलाई, 11, 19, 142, 0

-20 जुलाई, 15, 21, 136, 0

-21 जुलाई, 2, 2, 136, 0

-22 जुलाई, 14, 23, 127, 1

-23 जुलाई, 15, 21, 122, 0

-24 जुलाई, 21, 0, 134, 0

-25 जुलाई, 6, 20, 120, 0

-26 जुलाई, 18, 11, 127, 0

-27 जुलाई, 38, 22, 141, 2

-28 जुलाई, 22, 5158, 0

chat bot
आपका साथी