Himachal Sero Survey: छह साल तक के बच्‍चों सहित 87 फीसद हिमाचलियों में पाई गई एंटीबाडी, सीरो सर्वे में सामने आए तथ्य

Sero Survey Himachal भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के सीरो सर्वे में 87 फीसद हिमाचलियों में कोविड को लेकर एंटीबाडी पाई गई है। दो जिले ऊना और हमीरपुर ऐसे हैं जहां पर सबसे कम लोगों में एंटीबाडी पाई गई।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:27 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:27 AM (IST)
Himachal Sero Survey: छह साल तक के बच्‍चों सहित 87 फीसद हिमाचलियों में पाई गई एंटीबाडी, सीरो सर्वे में सामने आए तथ्य
आइसीएमआर के सीरो सर्वे में 87 फीसद हिमाचलियों में कोविड को लेकर एंटीबाडी पाई गई है।

शिमला, यादवेन्द्र शर्मा। Sero Survey Himachal, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के सीरो सर्वे में 87 फीसद हिमाचलियों में कोविड को लेकर एंटीबाडी पाई गई है। दो जिले ऊना और हमीरपुर ऐसे हैं, जहां पर सबसे कम लोगों में एंटीबाडी पाई गई। छह से नौ वर्ष के 53.6 फीसद और 10 से 17 वर्ष के 61.5 फीसद बच्चों में भी एंटीबाडी पाई गई। 18 साल से कम उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है। ऐसे में कोविड संक्रमण के बाद एंटीबाडी विकसित होने की बात सामने आई है। सीरो सर्वे जून और जुलाई 2021 में किया गया है। इससे पूर्व हुए सीरो सर्वे में कुल्लू में 60 फीसद लोगों में एंटीबाडी पाई गई थी। किन्नौर 95.6 और शिमला 93.5 फीसद लोगों में एंटीबाडी के साथ पहले और दूसरे स्थान पर है।

सर्वे में सभी जिलों से 4822 सैंपल लिए गए। इनमें से 4079 में एंटीबाडी पाई गई। आइसीएमआर ने वैक्सीन की दोनों डोज का लक्ष्य पूर्ण करने की सलाह दी है। सीरो सर्वे के दौरान हर जिले से 20 गांव से 20 लोगों के सैंपल उनकी लिखित सहमति पर रेंडम आधार पर लिए गए। इनमें 53.8 फीसद यानी 2594 महिलाएं थी। 28.6 फीसद यानी 1376 बच्चे छह से 17 वर्ष के हैं। कोविड संबंधी लक्षण 4821 में थे और जनवरी 2021 से कोविड के लक्षण 513 लोगों में थे।

इनके सैंपल लिए

सर्वे के लिए मापदंडों के तहत चुने 20 गांव से लिए जाने वाले सैंपलों में छह से नौ साल के दो, 10 से 17 वर्ष के चार और 18 वर्ष से अधिक आयु के 14 लोगों के सैंपल लिए गए।

देखिए आंकड़े 80 फीसद से कम में पाई गई ऊना व हमीरपुर में एंटीबाडी 4822 में से 4079 लोगों में पाई गई एंटीबाडी छह से नौ वर्ष के बच्चों में भी एंटीबाडी

सर्वे रिपोर्ट जारी

मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश हेमराज बैरवा का कहना है हिमाचल की सीरो सर्वे रिपोर्ट जारी कर दी है। इसमें 87 फीसद लोगों में एंटीबाडी पाई गई है। इनमें 1724 को पहली और 1629 को दूसरी डोज दी गई थी।

सर्वे का रिजल्ट जिला, सैंपल, एंटीबाडी, प्रतिशतता किन्नौर, 397, 361, 95.6 शिमला, 395, 358, 93.5 सिरमौर, 377, 323, 92.5 बिलासपुर, 397, 351, 92.3 लाहुल स्पीति, 402, 363, 92.0 कुल्लू, 391, 335, 90.2 चंबा, 386, 334, 90.2 मंडी, 458, 387, 89.2 कांगड़ा, 414, 346, 89.0 सोलन, 402, 334, 86.0 हमीरपुर, 405, 303, 77.8 ऊना, 398, 284, 76.1

chat bot
आपका साथी