हिमाचल में 333 तब्लीगी जमातियों के संपर्क में आए 268 लोग, अफवाहें फैलाने वालों पर कसा शिकंजा

हिमाचल प्रदेश में पहुंचे 333 तब्लीगियों के संपर्क में 268 लोग अाए हैं। इसका खुलासा राज्य पुलिस ने किया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 04:49 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 04:49 PM (IST)
हिमाचल में 333 तब्लीगी जमातियों के संपर्क में आए 268 लोग,  अफवाहें फैलाने वालों पर कसा शिकंजा
हिमाचल में 333 तब्लीगी जमातियों के संपर्क में आए 268 लोग, अफवाहें फैलाने वालों पर कसा शिकंजा

शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में पहुंचे 333 तब्लीगियों के संपर्क में 268 लोग अाए हैं। इसका खुलासा राज्य पुलिस ने किया है। प्रथम संपर्क में आए लोगों में इनके परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। इन सभी की पहचान की गई है और अब क्वारंटाइन पर रखा गया है। अगले चौदह दिन तक क्वारंटाइन पर रहेंगे। पुलिस तब्लीगी जमात के ऐसे लोगाें, जिन्हाेंने पिछले दिनाें में दिल्ली और अन्य प्रदेशाें में यात्रा की थी, उनकी पहचान करने की मुहिम जारी है। इनके प्राथमिक संपर्क में आने वाले लोगाें की भी पहचान की जा रही है। अभी तक तब्लीगी जमात के 333 एवं उनके प्राथमिक सम्पर्क में आए 268 लोगाें की पहचान की गई हैं।

लॉकडाउन उल्लंघन के 528 मामले दर्ज

हिमाचल पुलिस ने  पिछले 24 घंटों में बुधवार दोपहर बारह बजे तक कफ्यू एवं लॉकडाउन उल्लंघन करने के 38 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके आरोप में 27 लोगाें को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 51 वाहनाें को जब्त किया गया है। आरोपितों से 91 हजार 500 रुपये का जुर्माना प्राप्त किया गया है। अब तक कफ्यू उल्लंघन के कुल 528 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके आरोप में 451 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 382 वाहनाें को जब्त किया गया है। उल्लंघनकर्ताआें से 4 लाख, 8 हजार 400 रुपये का जुर्माना प्राप्त किया गया है।

अफवाहें फैलाने वालों पर 27 मामले दर्ज

पुलिस विभाग द्वारा झूठी अफवाहें फैलाने वालाें पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। एेसे व्यक्तियाें के विरूद्व कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पिछले महीने 24 मार्च से लेकर अब तक झूठी खबरें और अफवाहें फैलाने वालाें के विरूद्ध 27 मामले पंजीकृत किए गए हैं। इनमें जिला हमीरपुर व सोलन में एक-एक, जिला बिलासपुर, चंबा, शिमला व ऊना में तीन- तीन, जिला कांगड़ा व शिमला में चार-चार और पुलिस जिला बददी में पांच मामले दर्ज किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी