एक ही परिवार के छह सदस्‍यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद बैदी पंचायत कंटेनमेंट जोन घोष‍ित, एक वार्ड सील

Kangra Corona Update उपमंडल कांगड़ा की ग्राम पंचायत बैदी के वार्ड नंबर पांच के एक ही परिवार के छह लोग कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने क्षेत्र काे सील कर‍ दिया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 02:02 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 02:02 PM (IST)
एक ही परिवार के छह सदस्‍यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद बैदी पंचायत कंटेनमेंट जोन घोष‍ित, एक वार्ड सील
एक ही परिवार के छह सदस्‍यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद बैदी पंचायत कंटेनमेंट जोन घोष‍ित, एक वार्ड सील

धर्मशाला, जेएनएन। उपमंडल कांगड़ा की ग्राम पंचायत बैदी के वार्ड नंबर पांच के एक ही परिवार के छह लोग कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने क्षेत्र काे सील कर‍ दिया है। पंचायत को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है, जबकि वार्ड नंबर पांच को सील कर दिया है। आगामी आदेश तक क्षेत्र के लोग घरों से बाहर नहीं जा सकेंगे। उन्हें घरद्वार ही जरूरी वस्तुओं की होम डिलीवरी मुहैया करवाई जाएगी। पंचायत के लोग कहीं आवाजाही नहीं कर सकेंगे।

बिहार निवासी व्‍यक्‍ित कई साल से बैदी पंचायत में रह रहा था, पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने के बाद उसके परिवार के सदस्यों के सैंपल भी लिए गए थे। जिसमें उसकी पत्‍नी, तीन बेटियां व एक बेटा पॉजिट‍िव पाए गए। पंचायत में एकाएक आए मामलों को लेकर बैदी पंचायत प्रधान पिंकी देवी प्रशासन से मांग की थी कि सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र को सील किया जाए। जिस पर एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल ने पंचायत को कंटेनमेंट जोन और वार्ड नंबर पांच को सील करने के आदेश जारी किए हैं।

chat bot
आपका साथी