Coronavirus: तीन पुलि‍स कर्मियों सहित चंबा में 23 लोग काेरोना संक्रमित, धड़ोग मोहल्ला में छह और मामले

Himachal Coronavirus News जिला चंबा में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को तीन पुलिस कर्मियों सहित 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 02:03 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 02:03 PM (IST)
Coronavirus: तीन पुलि‍स कर्मियों सहित चंबा में 23 लोग काेरोना संक्रमित, धड़ोग मोहल्ला में छह और मामले
Coronavirus: तीन पुलि‍स कर्मियों सहित चंबा में 23 लोग काेरोना संक्रमित, धड़ोग मोहल्ला में छह और मामले

चंबा, रणवीर ठाकुर। जिला चंबा में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को तीन पुलिस कर्मियों सहित 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना का गढ़ बने धड़ोग मोहल्ला में ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिसकर्मी भी संक्रमित हुए हैं । इसके अलावा चंबा शहर के जुलाकड़ी मोहल्ले में भी कोरोना का नया मामला सामने आया है। धड़ोग मोहल्ला में छह नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जिला में कुल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 72 तक पहुंच गया है। पूरे जिले में संक्रमित की संख्या 129 पहुंच गई है, जबकि बीते तीन दिनों से कोई भी संक्रमित स्वस्थ नहीं हुआ है।

चंबा शहर के अलावा बनीखेत, देवीदेहरा, मेल तथा सिमनी में नए मामले सामने आए हैं। बिहार से बनीखेत पहुंचे 4 कामगार भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। बीते दो दिन पूर्व बिहार राज्य से 4 कामगार बनीखेत पहुंचे थे, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने एतिहात के तौर पर होम क्वांरटाइन किया था। इसके अलावा देवी देहरा तथा मेल से 8 नए मामले सामने आए हैं। देवीदेहरा से नए मामले सामने आने के बाद सभी लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जांच शुरू कर दी है। वहीं मेल में सामने आए दो लोग दुनेरा से यहां पहुंचे थे, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वांरटाइन किया था। वहीं दो अन्य लोग पंजाब से घर पहुंचे थे। इसके अलावा पुणे से सिमनी पहुंची एक युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है। चंबा में कुल 45 मामले जांच के लिए भेजे थे जिनमें से 23 नए कोरोना संक्रमित पर गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ राजेश गुलेरी का कहना है चंबा में 23 नए काेरोना के मामले सामने आए हैं। जिनमें से चंबा शहर के धड़ोग से छह तथा जुलाकड़ी से एक नया मामला सामने आया है।

chat bot
आपका साथी