Coronavirus: चंबा में कोरोना संक्रमण के नए 23 मामले, धड़ोग मोहल्‍ला के 13 और लोग संक्रमित

Himachal Coronavirus News जिला चंबा में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार को जिला में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 03:42 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 03:42 PM (IST)
Coronavirus: चंबा में कोरोना संक्रमण के नए 23 मामले, धड़ोग मोहल्‍ला के 13 और लोग संक्रमित
Coronavirus: चंबा में कोरोना संक्रमण के नए 23 मामले, धड़ोग मोहल्‍ला के 13 और लोग संक्रमित

चंबा, जेएनएन। जिला चंबा में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार को जिला में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची रिपोर्ट में 23 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य खंड किहार में 10 मामले सामने आए हैं, इनमें से भुनाड़ का रहने वाला एक 19 वर्षीय युवक तमिलनाडू से आया था, यहां आने के बाद इसे होम क्वारंटाइन किया गया था। दूसरा 36 वर्षीय व्यक्ति डाकघर समलेउ के खैरी गांव का रहने वाला है। इसकी ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है। 55 वर्षीय पुलिस कर्मी पुलिस थाना खैरी में तैनात है, जो कि पांगी से वापस आया था।

इसके अलावा 50 वर्षीय सीआइएसफ जवान खैरी में तैनात है, जो कांगड़ा से वापस आया था। 28 वर्षीय सीआइएसएफ जवान भी खैरी में सेवाएं दे रहा है, जो गाजियाबाद से वापस आया था। 33 वर्षीय सीआइएसएफ जवान भी खैरी में सेवाएं दे रहा है, यह उत्‍तर प्रदेश से वापस आया था। 61 वर्षीय सीआइएसएफ जवान कांगड़ा से वापस आया था। 34 वर्षीय सीआइएसएफ जवान कर्नाटका से लौटा है। एक 28 वर्षीय सीआइएसएफ जवान बैंगलोर से लौटा था। 48 वर्षीय सीआइएसएफ जवान यूपी से वापस आया था। उक्त सभी सीआइएसएफ जवान खैरी में तैनात हैं, यहां आने के बाद इन्हें संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था।

इसके अलावा स्वास्थ्य खंड पुखरी के तहत 13 मामले आए हैं। इनमें एक 60 वर्षीय पुरुष, 15 वर्षीय किशोरी, 19 वर्षीय युवती, 23 वर्षीय युवती, 43 वर्षीय महिला, 27 वर्षीय युवती, 42 वर्षीय पुरुष, 30 वर्षीय युवती, 10 वर्षीय बच्चा, 18 वर्षीय युवक, 44 वर्षीय महिला, 80 वर्षीय महिला पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्तिों के प्राथमिक संपर्क में आए हैं। ये सभी चंबा शहर के धड़ोग मोहल्ला के रहने वाले हैं। वहीं 38 वर्षीय महिला चंबा शहर के कश्मीरी मोहल्ला की रहने वाली है। यह भी कोरोना पॉजिटिव के प्राथमिक संपर्क में आई है।

एक्टिव केसों की संख्या हुई 143

जिला चंबा में 23 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एक्टिव केसों की संख्या में उछाल आया है। हालांकि, दो दिन में 18 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं। 23 लोगों के संक्रमित पाए जाने व 18 लोगों के स्वस्थ होने के बाद अब जिला चंबा में एक्टिव केसों की कुल संख्या 143 पहुंच गई है। जबकि, 110 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है तथा लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं।

जिला चंबा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा लगातार सैंपल लेकर उनकी जांच की जा रही है। लेकिन, लोगों को भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के साथ ही नियमों का पालन करना जरूरी है। -डॉ. राजेश गुलेरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा।

chat bot
आपका साथी