बदलेव तोमर के पीएसओ सहित नायब तहसीलदार का परिवार भी कोरोना संक्रमित, पांवटा में दस नए मामले

Himachal Coronavirus News पांवटा साहिब से 10 नए मामले सामने आए हैं। इनमें राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर का पीएसओ भी शामिल है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 02:49 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 02:49 PM (IST)
बदलेव तोमर के पीएसओ सहित नायब तहसीलदार का परिवार भी कोरोना संक्रमित, पांवटा में दस नए मामले
बदलेव तोमर के पीएसओ सहित नायब तहसीलदार का परिवार भी कोरोना संक्रमित, पांवटा में दस नए मामले

नाहन, जेएनएन। जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके स्वागत समारोह तथा उनके संपर्क में आए लोग संक्रमित निकल रहे हैं। अब तक करीब 50 से अधिक लोग ऊर्जा मंत्री के संपर्क में आने के बाद तथा उनके आगे सेकेंडरी कांटेक्ट से 10 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। बुधवार दोपहर को आई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक जिला सिरमौर के पांवटा साहिब से 10 नए मामले सामने आए हैं। इनमें राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर का पीएसओ भी शामिल है। कोरोना संक्रमितों में दो महिलाएं व आठ पुरुष हैंं। कमरऊ तहसील के नायब तहसीलदार की पत्‍नी और बेटा भी संक्रमित पाए गए हैं। नायब तहसीलदार दो दिन पहले कोरोना पॉजिट‍िव पाया गया था।

नए मामलों के साथ जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 450 से अधिक हो गया है। जिला सिरमौर में 100 से अधिक एक्टिव केस हैं, जबकि 335 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जिला सिरमौर में कोरोना से अभी तक केवल एक ही महिला की मौत हुई है। सात लोग उपचार के लिए हरियाणा में माइग्रेट हुए हैं। उपायुक्त सिरमौर डॉक्टर आरके परुथी ने 10 कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी