दो की मौत, 104 लोग कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी धर्मशाला कांगड़ा जिले में शनिवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई जबकि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 07:00 PM (IST)
दो की मौत, 104 लोग कोरोना संक्रमित
दो की मौत, 104 लोग कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में शनिवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई जबकि विद्यार्थियों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व बैंककर्मी समेत 104 लोग संक्रमित हुए हैं। साथ ही 52 लोगों ने वैश्विक महामारी को मात दी है।

जिलेभर में अब तक 9828 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 8897 स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 702 पहुंच गई है जबकि 227 लोग जान गवां चुके हैं। मरने वालों में जसवां तहसील की रिढ़ी की बुजुर्ग महिला के अलावा ओल्ड रोड होशियारपुर का बुजुर्ग शामिल है। रिढ़ी पंचायत की बुजुर्ग महिला को 28 मार्च को सुबह 8 बजे टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया था। मरीज मधुमेह व उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी और शनिवार सुबह पौने पांच बजे मौत हो गई है। ओल्ड होशियारपुर रोड के बुजुर्ग को 29 मार्च को टांडा अस्पताल में भर्ती किया था। वह भी उच्च रक्तचाप, मधुमेह व किडनी की बीमारी से पीड़ित था, जिसकी अल सुबह 3 बजे मौत हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि संक्रमित हुए लोग मझैरना, नगरोटा बगवां, जेएनवी पपरोला, लोहना, नौरा, डरोह, कांगड़ा, ज्वालामुखी, रामपुर ऊना, पुन्नर, दौलतपुर, दैहण, अप्पर टीसीवी स्कूल धर्मशाला, बनोई, अमरपुरी, चुधरेहड़, हिरण, पीएनबी जोगेंद्रनगर, योल, बडोह, पाईसा, जरौट, मुहालकड़ देहरा, ज्वालामुखी, दरंग, चनौर, कनोल, 39 मील, वार्ड 5 कांगड़ा, पपरोला, समकेहड़, धमेटा, बरोट, मनोह सिहाल, हरनोटा फाटक, मैरा, टांडा राजपुर, सिहुंवा, गंदेहड़, हरोट, बनेहड़, उतरपुर, लदौट, नूरपुर, राजा का बाग, न्याजपुर, नूरपुर तहसील, बासा बजीरां, जौंटा, खनियारा, मैक्लोडगंज, सुधेड़, धर्मशाला, सालग, सीएमओ आफिस कर्मी, कोतबाली बाजार, शाहपुर व गमरू क्षेत्रों के हैं।

..................

नियमों का करें पालन : डीसी

उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जिले की जनता से कोविड-19 से बचाव के लिए नियमों का पालन की अपील की है। उनके मुताबिक जिले में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में बिना मास्क कहीं भी न घूमें और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए समय-समय पर हाथ धोते रहें।

chat bot
आपका साथी