Kangra Covid Cases: खुंडियां के 12 लोगों समेत कांगड़ा में 86 कोरोना संक्रमित, देहरा के स्‍कूल में छुट्टी

Kangra Covid Cases कांगड़ा जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई। साथ ही खुंडियां के 12 लोगों समेत जिलेभर में 86 लोग वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं। संक्रमितों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुंडियां का छात्र भी शामिल है।

By Edited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 04:03 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:31 AM (IST)
Kangra Covid Cases: खुंडियां के 12 लोगों समेत कांगड़ा में 86 कोरोना संक्रमित, देहरा के स्‍कूल में छुट्टी
कांगड़ा जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई।

धर्मशाला, संवाद सहयोगी। कांगड़ा जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई। साथ ही खुंडियां के 12 लोगों समेत जिलेभर में 86 लोग वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं। संक्रमितों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुंडियां का छात्र भी शामिल है। जिले में अब तक 49,771 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 48,205 स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 451 है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1111 पहुंच गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि लोहना निवासी 87 वर्षीय व्यक्ति व हरिपुर के 75 वर्षीय बुजुर्ग ने डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में दम तोड़ा है। धर्मशाला के चीलगाड़ी निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत घर में हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि संक्रमित हुए लोग कांगड़ा, इमरजेंसी वार्ड सिविल अस्पताल पालमपुर, नैहरनपुखर, धनोटू, राजगढ़ देहरा, मघार, देहरा, कांधी, नलेहड़ थुरल, तलवाड़ लंबागांव, बछवाईं, धर्मकोट, सिविल बाजार धर्मशाला, धर्मशाला, सकोह, रामनगर, शाहपुर, ननाओं, नंगल चौक डाडासीबा, घुग्घर, बरवाड़ा, गुराला, जटोली, बड़ा, बलोल, ललेहड़, बंडी, तरसूह, योल कैंट, कनोल, टीका चतेहड़, ददीन, भाटी, नाना खास, थिल, जीएसएस खुंडियां, सलिहार, सुरानी, बलेहड़, सुनहाड़ा, दरोट, दियाल, समाणा, खैरा, अटियालादाई, कुरल व देहरा क्षेत्रों के हैं।

दो शिक्षक संक्रमित, स्कूल में छुट्टी

देहरा। क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित स्कूल में टीचिंग स्टाफ के दो सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए हैं। एहतियात के तौर पर स्कूल में छुट्टी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि दोनों शिक्षक कुछ दिन से स्कूल नहीं आ रहे थे। सोमवार को उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके बाद अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी कोरोना टेस्ट करवाया, लेकिन उनकी रिपोर्ट सामान्य है।

अस्पतालों में रात नौ बजे तक हो वैक्सीन की व्यवस्था : डीसी

धर्मशाला। चौबीस घंटे सेवाएं देने वाले अस्पतालों में रात नौ बजे तक कोरोना वैक्सीन की व्यवस्था होनी चाहिए। यह निर्देश डीसी कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने सोमवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने वालों से फोन पर संपर्क किया जाए। हर पंचायत में सप्ताह में एक बार वैक्सीन लगाने की व्यवस्था बनाई जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए फार्मेट तैयार किया जाए तथा वे अगले हफ्ते से घर-घर जाकर दूसरी डोज न लगवाने वालों की सूची बनाएं। डीसी ने इलेक्शन ड्यूटी की रिहर्सल में आने वाले कर्मचारियों को भी वैक्सीनेशन के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. विक्रम कटोच, एएसपी पुनीत रघु, जिला सर्वेक्षण अधिकारी डा. राजेश कुमार सूद, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सौरव रतन, एसडीएम धर्मशाला डा. हरीश गज्जू समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी