तीन लोगों की मौत, चार पुलिस जवानों समेत 44 कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी धर्मशाला कांगड़ा जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई। साथ ही पुलिस लाइन सकोह के चार जवानों समेत 44 लोग वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं। साथ ही 98 लोग स्वस्थ हुए हैं। अभी तक जिले में 51094 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 49429 स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 524 है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1136 पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Nov 2021 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 07 Nov 2021 03:00 AM (IST)
तीन लोगों की मौत, चार पुलिस 
जवानों समेत 44 कोरोना संक्रमित
तीन लोगों की मौत, चार पुलिस जवानों समेत 44 कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई। साथ ही पुलिस लाइन सकोह के चार जवानों समेत 44 लोग वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं। साथ ही 98 लोग स्वस्थ हुए हैं। अभी तक जिले में 51,094 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 49,429 स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 524 है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1136 पहुंच गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि खलेट के 67 वर्षीय व्यक्ति, नोरबूलिगा के 54 वर्षीय व्यक्ति व हमीरपुर के पनियाली निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग ने डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में दम तोड़ा है। उन्होंने बताया कि संक्रमित हुए लोग महाजन मोहल्ला कांगड़ा, भाली जवाली, जालग जयसिंहपुर, खनियारा, मारंडा, राख, आईमा, बंड विहार, कोसरी, बीड़, दाड़ी, पालमपुर, लोहना, बसनूर, पोस्ट आफिस टीका लेहसर, सुनहेत देहरा, चांदमारी, देहरा, मसरूर, वार्ड नौ कांगड़ा, भवारना, समीरपुर, नूरपुर वार्ड आठ, थुरल, बैरघट्टा, नंगाल, बरियाल, गुरनबाड़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बठरा व पुलिस लाइन सकोह क्षेत्रों के हैं। जिले में शनिवार को 3397 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने जिले की जनता का आह्वान का किया है कि कोविड नियमों का पालन करें। साथ ही मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने की अपील की है।

..

कोरोना/वैक्सीन मीटर

24 घंटें में नए मामले, 44

कुल सक्रिय मामले, 524

24 घंटें में टीकाकरण, 3397

अब तक कुल टीकाकरण, 18,83,203

chat bot
आपका साथी