रिकॉर्ड 13 कोरोना संक्रमितों की मौत

जागरण संवाददाता धर्मशाला कांगड़ा जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 02:00 AM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 02:00 AM (IST)
रिकॉर्ड 13 कोरोना संक्रमितों की मौत
रिकॉर्ड 13 कोरोना संक्रमितों की मौत

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। साथ ही मौत का आंकड़ा भी दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जिले में रिकॉर्ड 631 लोग वैश्विक महामारी की चपेट में आए और 13 मरीजों की मौत हो गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि पुलवाड़ा कड़ोआ के 51 वर्षीय व्यक्ति की कोविड अस्पताल धर्मशाला में मंगलवार सुबह मौत हो गई। बारीकलां खुंडियां के 86 वर्षीय व्यक्ति की मंगलवार को अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। शाहपुर के 68 वर्षीय व्यक्ति टांडा अस्पताल में उपचाराधीन थे और मंगलवार दोपहर बाद दम तोड़ दिया। बैजनाथ तहसील के मनहेरा की 35 वर्षीय महिला टांडा अस्पताल में दाखिल थी और मंगलवार को मौत हो गई। गोतब बतरेड़ नगरोटा बगवां की 62 वर्षीय महिला, डीएमसी लुधियाना में संक्रमित हुई थी और उन्हें 26 अप्रैल की सुबह टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन मंगलवार दोपहर मौत हो गई। दाड़ी के 91 वर्षीय व्यक्ति को जोनल अस्पताल धर्मशाला से टांडा अस्पताल रेफर किया था और मंगलवार दोपहर मौत हो गई। बोहरण बाग हरिपुर की 84 वर्षीय महिला, जो कि टीएमसी में दाखिल थी, ने भी दम तोड़ दिया। बाडल पालमपुर की 73 वर्षीय महिला, टीएमसी में भर्ती थी और उन्हें सिविल अस्पताल पालमपुर से रेफर किया था, की सोमवार रात्रि मौत हो गई। पुबावल तहसील हरोली की 76 वर्षीय महिला, टीएमसी में उपचाराधीन थी और 26 अप्रैल की रात मौत हो गई। खनियारा रोड कोतवाली बाजार धर्मशाला के 55 वर्षीय व्यक्ति, टीएमसी में उपचाराधीन थे और उन्हें जोनल अस्पताल धर्मशाला से रेफर किया था, की मंगलवार सुबह मौत हो गई। लूहना के 54 वर्षीय व्यक्ति टांडा अस्पताल में दाखिल थे, लेकिन मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। वार्ड दो नगरोटा बगवां की 71 वर्षीय महिला ने भी टांडा अस्पताल में दम तोड़ दिया। संक्रमित हुए लोग जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के हैं।

chat bot
आपका साथी