एक की मौत, दो विद्यार्थियों और शिक्षिका समेत 34 कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता धर्मशाला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घिरथोली के दो विद्यार्थियों व शिक्षिका समेत कांगड़ा जिले में 34 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। साथ ही एक महिला की टांडा अस्पताल में मौत हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 04:23 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 04:23 AM (IST)
एक की मौत, दो विद्यार्थियों और
शिक्षिका समेत 34 कोरोना संक्रमित
एक की मौत, दो विद्यार्थियों और शिक्षिका समेत 34 कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घिरथोली के दो विद्यार्थियों व एक शिक्षिका समेत जिलेभर में वीरवार को 34 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। साथ ही डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में कोरोना पाजिटिव महिला की मौत हुई है।

विद्यार्थियों व अध्यापिका के संक्रमित होने के बाद अस्थायी रूप से स्कूल बंद कर दिया है। अब उपनिदेशक व खंड शिक्षा अधिकारी के आदेश और नियमों के अनुसार सैनिटाइजेशन के बाद ही स्कूल दोबारा खोला जाएगा। साथ ही जिले में 20 लोगों ने वैश्विक महामारी को मात दी है। कोरोना संक्रमण से जंग हारने वाली लक्ष्मी नारायण मंदिर नगरोटा बगवां की 71 वर्षीय महिला पिछले कुछ दिन से टांडा अस्पताल में भर्ती थी। वीरवार को वृद्धा ने दम तोड़ दिया। उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिदल ने बताया कि संक्रमित हुए लोग कोतवाली बाजार धर्मशाला, नगरोटा बगवां, फिरोजपुर पंजाब, द्रोणाचार्य नर्सिंग कालेज योल, मुख्यार शाह पंजाब, सकोह बटालियन, राजोल, कूट, गुग्गा सलोह, कांगड़ा, पालमपुर, नगरोटा बगवां, होल्टा पालमपुर, ट्रेंडस कालोनी होल्टा, धवाला, रावमापा घिरथोली, समीरपुर, नंदेहड़, पनालथ, द्रम्मण, सुग्घर पालमपुर, गारला, धीरा, सीएचसी धीरा व बालकरूपी क्षेत्रों से हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अब कोविड के एक्टिव केस 249 हैं। सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है। होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों को दवाएं व आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए सतर्क है। डीसी ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी शारीरिक दूरी बनाए रखें और मास्क जरूर पहनें। ...................

कोरोना मीटर

कोरोना/वैक्सीन मीटर

-24 घंटे में नए मामले : 34

-कुल सक्रिय मामले : 249

-24 घंटे में टीकाकरण : 14,286

-अब तक कुल टीकाकरण : 11,75,516

chat bot
आपका साथी