हिमाचल में 98 फीसद सैंपल में नहीं मिला कोरोना वायरस

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के सैंपल बढ़ाने के बावजूद पाजिटिव केस कम आ रहे हैं। पिछले सप्ताह 14 से 20 जून तक प्रदेश के चार जिलों बिलासपुर किन्नौर कुल्लू व लाहुल स्पीति में एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:07 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:07 PM (IST)
हिमाचल में 98 फीसद सैंपल में नहीं मिला कोरोना वायरस
हिमाचल में घटे कोरोना के मामले। प्रतीकात्मक

यादवेन्द्र शर्मा, शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के सैंपल बढ़ाने के बावजूद पाजिटिव केस कम आ रहे हैं। पिछले सप्ताह 14 से 20 जून तक प्रदेश के चार जिलों बिलासपुर, किन्नौर, कुल्लू व लाहुल स्पीति में एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। इस दौरान 51 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है जो इससे पिछले सप्ताह के दौरान 76 थी। कोरोना जांच के लिए 1,25,913 सैंपल लिए गए, जिसमें से 98 फीसद में कोरोना नहीं पाया गया। एक सप्ताह में कोरोना के 1860 नए मामले आए हैं और 3872 स्वस्थ हुए। एक्टिव केस के आधार पर मृत्यु दर 1.06 फीसद रही है।

24 लाख से अधिक को दी कोरोना वैक्सीन

प्रदेश में अभी तक 24 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि 4.42 लाख को दूसरी डोज भी लग गई है। अनुमानित 55 लाख लोगों को प्रदेश में वैक्सीन लगनी है। अब हर दिन एक लाख को वैक्सीन देने का लक्ष्य है। टीकाकरण का महाभियान शुरू हो गया है।

..............

हिमाचल प्रदेश में 14 से 20 जून तक कोरोना केस

जिला,पाजिटिव,स्वस्थ,मृत्यु,एक्टिव मामले

बिलासपुर,104,94,00,105

चंबा,222,488,05,234

हमीरपुर,158,297,08,215

कांगड़ा,434,778,19,693

किन्नौर,48,105,00,72

कुल्लू,99,218,00,123

लाहुल स्पीति,21,40,00,42,

मंडी,276,606,07,335

शिमला,211,476,05,302

सिरमौर,116,209,02,204

सोलन,83,286,02,134

ऊना,88,275,03,202

कुल,1860,3872,51,2711

प्रदेश में 17 मई से 13 जून तक के कोरोना केस

अवधि,नए पाजिटिव,स्वस्थ,मृत्यु,एक्टिव

17 मई से 23 मई,15248,25528,383,25979

24 मई से 30 मई,8482,17429,298,14940

31 मई से 6 जून,4769,9874,154,8361

7 जून से 13 जून,2795,5499,76,4777

14 जून से 20 जून,1860,3872,51,2711

कुल,135040,121471,2157,2711

स्रोत : स्वास्थ्य विभाग

कोरोना के मामलों में गिरावट आने के साथ कोरोना से होने वाली मौतों में भी गिरावट आई है। अब अनलाक की प्रक्रिया में बहुत ज्यादा एहतियात की आवश्यकता है। अनलाक के दौरान बाजारों में भीड़ बढ़ गई है और अन्य राज्यों से पर्यटक भी आ रहे हैं। संक्रमण से बचाव का बस यही उपाय है मास्क का सही इस्तेमाल और दो गज दूरी।

-डा. निपुण जिंदल, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश।

chat bot
आपका साथी