चार की मौत, 178 कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी धर्मशाला कांगड़ा जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमित चार लोगों की मौत ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 05:02 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 05:02 AM (IST)
चार की मौत, 178 कोरोना संक्रमित
चार की मौत, 178 कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमित चार लोगों की मौत हो गई। साथ ही 178 वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं। अभी तक 11384 संक्रमितों में से 9626 लोग स्वस्थ हुए हैं। बुधवार को 21 लोगों ने वैश्विक महामारी को मात भी दी है। मरने वालों की संख्या 256 पहुंच गई है जबकि सक्रिय केस का आंकड़ा 1500 पार हो गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि हारचक्कियां की बुजुर्ग महिला को टांडा मेडिकल कॉलेज में 11 अप्रैल को भर्ती करवाया था और बुधवार सायं मौत हो गई। महिला मधुमेह व अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी। सनौरा के व्यक्ति को तबीयत बिगड़ने पर बुधवार दोपहर बाद टांडा अस्पताल ले जाया गया और शाम को मौत हो गई। मरीज उच्च रक्तचाप व मधुमेह से पीड़ित था। इसके अलावा डरोह के बुजुर्ग को टांडा अस्पताल में 10 अप्रैल को भर्ती करवाया था और मंगलवार रात मौत हो गई।

बुजुर्ग को उच्च रक्तचाप की शिकायत थी। उधर, देहरा के समनाला के व्यक्ति को चार अप्रैल को टांडा अस्पताल में भर्ती किया था और बुधवार दोपहर मौत हो गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि संक्रमित हुए लोग पालमपुर, नगरोटा बगवां, रामनगर जयसिंहपुर, फटाहर, सगूर, ज्वालामुखी, निजी अस्पताल, मनसिबल, घुग्घर, बनूरी, राजपुर, द्रुग, पपरोला, पट्टी, चौकी खलेट, बंदला, एसएसबी चौक पालमपुर, भनाला, बीड़ भगेरा सुजानपुर, मैक्लोडगंज, गगल, टांडा मेडिकल कालेज, देहरा, नंदरूल, निफ्ट कांगड़ा, मंदिर बाजार, आटा मिल कांगड़ा, भटोली, सुखार, बैजनाथ, वार्ड पांच कांगड़ा, सेराथाना, सिद्धबाड़ी, योल, घनेटा, कंडी, झिकली भेठ, सनौरा व देहरा क्षेत्रों के हैं।

.....................

नूरपुर व इंदौरा में नियंत्रण कक्ष स्थापित

जागरण टीम, इंदौरा/नूरपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की निगरानी के लिए इंदौरा व नूरपुर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम ने बताया कि कक्ष में 24 घंटे कर्मचारी मौजूद रहेंगे। ये कर्मी कोरोना संक्रमितों की मॉनिटरिग करेंगे कि क्या मरीजों को दवा या ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है या नहीं। कोरोना संक्रमितों की जांच के लिए उड़नदस्तों का भी गठन किया है। ये उड़नदस्ते देखेंगे कि कोरोना संक्रमित होम क्वारंटाइन का पालन कर रहे हैं या नहीं। नूरपुर की तहसीलदार सुरभि नेगी ने बताया कि नियंत्रण कक्ष के लिए नायब तहसीलदार देशराज ठाकुर को ओवरऑल इंचार्ज बनाया है। इसके अतिरिक्त बारी-बारी अन्य विभागों के कर्मचारी भी नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी देंगे। उन्होंने सभी लोगों से कोविड के नियमों का पालन करने की अपील की है।

.......................

कृषि विवि में 340 को दी वैक्सीन

संवाद सहयोगी, पालमपुर : चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विवि पालमपुर में 11 अप्रैल से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार तक 340 लोगों का टीकाकरण किया गया। विवि प्रशासन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा व विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधिकारी डा. प्रियंका राणा, स्टाफ नर्स कंचन व अन्य सदस्यों का आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी