बुजुर्ग की मौत, चार मासूम समेत 56 कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी धर्मशाला कांगड़ा जिले में वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को चार मासूम बच्चों समेत जिलेभर में 56 लोग संक्रमित हुए हैं। 42 ने वैश्विक महामारी को मात दी है। साथ ही एक बुजुर्ग की मौत हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 06:48 AM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 06:48 AM (IST)
बुजुर्ग की मौत, चार मासूम समेत 56 कोरोना संक्रमित
बुजुर्ग की मौत, चार मासूम समेत 56 कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को चार मासूम बच्चों समेत जिलेभर में 56 लोग संक्रमित हुए हैं। 42 ने वैश्विक महामारी को मात दी है। साथ ही एक बुजुर्ग की मौत हुई है।

जिले में अब तक 47077 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 45528 स्वस्थ भी हुए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 498 है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1047 पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि पपरोला-बैजनाथ के 63 वर्षीय बुजुर्ग डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में उपचाराधीन था और सोमवार को मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि संक्रमित हुए लोग डाढ, नगरोटा बगवां, पालमपुर, रामनगर, धर्मशाला, गुरुद्वारा रोड धर्मशाला, योल, चांदमारी, सिद्धपुर, बरवाला, बीड़, क्योरी, कुदैल, शाहपुर, सुलह, बेही जंबाल डाडासीबा, मस्तगढ़, दरकाटा, जवाली, द्रम्मण शाहपुर, सिविल अस्पताल शाहपुर, भाली, प्रीतमनगर, बग्गा, जसाई बड़ोह, तियारा, भट्टी व पपरोला क्षेत्रों के हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को 15199 लोगों को वैक्सीन लगाई है। इसके लिए 100 टीकाकरण केंद्र बनाए थे। उपायुक्त डा. निपुण जिदल ने बताया कि सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने जिले की जनता से महामारी से बचने के लिए कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है।

..............

कोरोना/वैक्सीन

24 घंटें में नए मामले, 56

कुल सक्रिय मामले, 498

24 घंटें में वैक्सीनेशन, 15199

अब तक कुल वैक्सीनेशन, 1383603

chat bot
आपका साथी