गांधीग्राम सकरी के 13 लोगों समेत 73 कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी धर्मशाला बैजनाथ के गांधीग्राम सकरी के 13 लोगों समेत वीरवार को कांगड़ा जिले मे 73 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 02:16 AM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 02:16 AM (IST)
गांधीग्राम सकरी के 13 लोगों समेत 73 कोरोना संक्रमित
गांधीग्राम सकरी के 13 लोगों समेत 73 कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : बैजनाथ के गांधीग्राम सकरी के 13 लोगों समेत वीरवार को कांगड़ा जिले में 73 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। साथ ही 49 ने वैश्विक महामारी कोरोना को मात दी है।

जिले में अब तक 47258 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 45623 स्वस्थ भी हुए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 583 पहुंच गई है। जिले में अब तक 1048 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि संक्रमित हुए लोग महाकाल, गुनेहड़, वार्ड नंबर दो पालमपुर, पढि़यारखर, लंबागांव, मकोल, ध्रम्मण मुल्थान, रैत, नगरोटा बगवां, टौणी देवी, सुनेहड़ नगरोटा बगवां, सेहल बैजनाथ, बेही जंबल डाडासीबा, मढेहड़, सिहुंवा, पपरोला, बणे दी हट्टी, गगल, ढुगियारी स्कूल, बैदी, राजपुर, शाहपुर, देहरा, संसाल, कोटला, बंदला, गांधीग्राम सकरी, योल, सुधेड़, देहरियां, फतेहपुर, घनेटा, गोपालपुर, दराटी, थिल्ल, पुराना गंगथ व ग‌र्ल्स हास्टल टांडा क्षेत्रों के हैं।

.....................

लंघू गदियाड़ा कंटेनमेंट जोन घोषित

बैजनाथ की लघूं गदियाड़ा पंचायत के वार्ड दो में एक साथ 12 मामले आने के बाद वार्ड को बैजनाथ प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। यह वार्ड 25 अगस्त तक कंटेनमेंट जोन रहेगा। एसडीएम सलीम आ•ाम ने इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में जानकारी स्वास्थ्य विभाग व पुलिस को दे दी है।

......................

दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए कोविड-ई पंजीकरण जरूरी

दूसरे राज्यों से आने वाले नागरिकों के लिए कोविड ई-पंजीकरण जरूरी कर दिया गया है। डीसी कांगड़ा डा. निपुण जिदल ने आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत यह आदेश जारी किए हैं। डीसी ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में कामकाज के लिए आने वाले लोगों, कर्मचारियों, ट्रेडर्स व 72 घंटे के भीतर सीमावर्ती क्षेत्र से आवाजाही करने वालों को कोविड ई-पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। इसके साथ ही 18 वर्ष से नीचे आयुवर्ग के बच्चों के लिए आरटीपीसीआर अथवा आरएटी रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा।

...................

कोरोना/वैक्सीन मीटर

24 घंटें में नए मामले, 73

कुल सक्रिय मामले, 583

24 घंटें में वैक्सीनेशन, 14140

अब तक कुल वैक्सीनेशन, 1428127

chat bot
आपका साथी