दो छात्रों समेत 68 लोग कोरोना संक्रमित, एक की मौत

संवाद सहयोगी धर्मशाला कांगड़ा जिले में मंगलवार को दो छात्रों समेत 68 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। साथ ही 90 वर्षीय महिला की मौत हुई है और 55 लोगों ने वैश्विक महामारी को मात दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 02:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 02:00 AM (IST)
दो छात्रों समेत 68 लोग कोरोना संक्रमित, एक की मौत
दो छात्रों समेत 68 लोग कोरोना संक्रमित, एक की मौत

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में मंगलवार को दो छात्रों समेत 68 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। साथ ही 90 वर्षीय महिला की मौत हुई है और 55 लोगों ने वैश्विक महामारी को मात दी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि डाडासीबा के चनौर की वृद्धा होम क्वारंटाइन थी और उसकी मौत हो गई है। संक्रमित हुए लोग इंजीनियरिग कालेज मस्सल, अपर खैरा, टांडा मेडिकल कालेज, बलधर, सिविल बाजार धर्मशाला, परागपुर, डिपो बाजार, गुरनबाड़, नंगल चौक, तिब्बतियन कालोनी बीड़, बही, संघोल स्कूल, टोंगलेन हास्टल सराह, शिव मंदिर पालमपुर, सरोत्री, सराह, थुरल, नागनी, लंबागांव, धुपक्यिारा, टिक्करी, चढि़यार, मूंगल, भट्टी, खनियारा, शामनगर, बैजनाथ, भड़ोली, हरिपुर, खुंडियां, देहरा, मलखेड़, बड़ोह, धमेटा, चौकी, धीरा, नौरा, गढ़जमूला, हार बोदा व ममूह गुरचाल क्षेत्रों के हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 5270 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है।

..

कोरोना/वैक्सीन मीटर

24 घंटे में संक्रमित, 68

कुल सक्रिय मामले, 463

24 घंटे में टीकाकरण, 5270

अब तक कुल टीकाकरण, 17,98,779

..

आज यहां लगेगी वैक्सीन

भवारना, खैरा, धीरा, डाडासीबा, गरली, फतेहपुर, रैहन, रे, राजा का तालाब, धमेटा, भरमाड़, गंगथ, जसूर, बरंडा, लदौड़ी, पालमपुर, गोपालपुर, पंचरुखी, कंडबाड़ी, बनूरी, इंदौरा, हगवाल, मोहटली, काठगढ़, ज्वालामुखी, देहरा, हरिपुर, लंघा, कुंदलीहार, बैजनाथ, पपरोला, अमतराड़, समलोटी, सुनेहड़, कबाड़ी, नगरोटा सूरियां, जवाली, चलवाड़ा, कुठेड़, कोटला, बग्गा, शाहपुर, रूलेहड़, लपियाना, चड़ी, सद्दू, सिहूं, थुरल, जयसिंहपुर, जालग, लंबागांव, दाड़ी, लंज, तकीपुर, इच्छी, जसाई, सकोट, पुराना कांगड़ा, थाना बड़ग्रां, खनियारा, तियारा, टंडन क्लब कांगड़ा, लाइब्रेरी टांडा।

chat bot
आपका साथी