विद्यार्थियों व पुलिस जवानों समेत 59 लोग संक्रमित, दो की मौत

संवाद सहयोगी धर्मशाला कांगड़ा जिले में सोमवार को दो विद्यार्थियों और चार पुलिस जवानों समेत 59 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। संक्रमित हुए विद्यार्थी कुठेड़ व नंगल चौक स्कूलों के हैं जबकि आइआरबीएन सकोह के दो और पुलिस थाना नूरपुर व पालमपुर का एक-एक जवान भी संक्रमित हुआ है। इसके साथ ही दो लोगों की मौत हुई है व 98 स्वस्थ हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 03:32 AM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 03:32 AM (IST)
विद्यार्थियों व पुलिस जवानों समेत 
59 लोग संक्रमित, दो की मौत
विद्यार्थियों व पुलिस जवानों समेत 59 लोग संक्रमित, दो की मौत

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में सोमवार को दो विद्यार्थियों और चार पुलिस जवानों समेत 59 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। संक्रमित हुए विद्यार्थी कुठेड़ व नंगल चौक स्कूलों के हैं जबकि आइआरबीएन सकोह के दो और पुलिस थाना नूरपुर व पालमपुर का एक-एक जवान भी संक्रमित हुआ है। इसके साथ ही दो लोगों की मौत हुई है व 98 स्वस्थ हुए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि घियोरा के 82 वर्षीय बुजुर्ग व सुंगल के 35 वर्षीय व्यक्ति ने डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में दम तोड़ा है। उन्होंने बताया कि संक्रमित हुए लोग मैक्लोडगंज, बंगोली, मसरूर, कोहना रक्कड़, गोरखा भवन शामनगर, थुरल, सुभाष नगर द्रम्मण, जिया, ऐरला बड़ोह, पुलिस थाना पालमपुर, बिलासपुर देहरा, घियारा, आइआरबीएन सकोह, सराह, पुलिस थाना नूरपुर, शीला चौक, दाड़ी, चौकी खलेट, जयंती विहार कांगड़ा, एसडीएम कार्यालय कांगड़ा, नागनी, सुखार, नूरपुर, चौबीन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़, कोटला, शाहपुर, नागनपट्ट, बेही, जंबल, नंगल चौक, सेरी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगल चौक व बठरा क्षेत्रों के हैं। जिले में सोमवार को 9080 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।

..

कोरोना/वैक्सीन मीटर

24 घंटें में संक्रमित, 59

कुल सक्रिय मामले, 776

24 घंटें में टीकाकरण, 9,080

अब तक कुल टीकाकरण, 18,60,251

chat bot
आपका साथी