उद्योग मंत्री समेत 286 कोरोना संक्रमित, तीन की मौत

कांगड़ा जिले में बुधवार को उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर समेत 286 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। साथ ही तीन लोगों की मौत भी हुई है। मरने वालों में एक पुरुष व दो महिलाएं हैं। जिलेभर में अब तक 13286 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 10621 स्वस्थ हुए हैं।

By Edited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 04:00 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:33 AM (IST)
उद्योग मंत्री समेत 286 कोरोना संक्रमित, तीन की मौत
कांगड़ा जिले में बुधवार को उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर समेत 286 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।

धर्मशाला, संवाद सहयोगी। कांगड़ा जिले में बुधवार को उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर समेत 286 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। साथ ही तीन लोगों की मौत भी हुई है। मरने वालों में एक पुरुष व दो महिलाएं हैं। जिलेभर में अब तक 13286 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 10621 स्वस्थ हुए हैं। मरने वालों का आंकड़ा 281 पहुंच गया है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 2382 है। बुधवार को 147 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि पंचरुखी के 69 वर्षीय बुजुर्ग को टांडा मेडिकल कॉलेज में 20 अप्रैल को भर्ती किया था और बुधवार दोपहर मौत हो गई। बुजुर्ग मधुमेह से भी ग्रसित था।

फतेहपुर के लोहारा क्षेत्र की 57 वर्षीय महिला की 19 अप्रैल को सिविल अस्पताल फतेहपुर में रिपोर्ट संक्रमित आई थी और वह मधुमेह से भी जूझ रही थी, की बुधवार को मौत हो गई। सलियाणा की 57 वर्षीय महिला को टांडा मेडिकल कॉलेज में 18 अप्रैल को भर्ती करवाया था और उसकी बुधवार को मौत हो गई। महिला उच्च रक्तचाप व मधुमेह से भी ग्रसित थी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि संक्रमित हुए लोग नगरोटा बगवां, चौबीन, बनूरी, पंचरुखी, बैजनाथ, पालमपुर, कबाड़ी, गोपालपुर, चौकी खलेट, धलूं, लाखामंडल, गदियाड़ा, घुग्घर, ¨बद्रावन, खैरा, राजपुर, थुरल, सिद्धबाड़ी, बीरता, मैक्लोडगंज, शाहपुर, घरोह, शिक्षा बोर्ड धर्मशाला, दाड़ी, भड़वार, योल कैंट, चैतडू, सुजानपुर, ततवानी, नूरपुर, खब्बल, रैहन, गमरू, अप्पर बढ़ल, चड़ी नगरोटा बगवां, घुरकड़ी, जसूर, नौरा, हिमुडा कॉलोनी खनियारा व हरनेरा क्षेत्रों के हैं। इसके अलावा लोहारा, पक्का टियाला, धनोटू, कुखनाड़ा, फतेहपुर, बलियारा, खैरा, लदवाड़ा, चनौर, भटोली, सूरजपुर, हरनोटा, गंगथ, जवाली, सिहुंवा, नैहरनपुखर, गोलवां, चुधरेड़, कंदोर, मोछ, पुराना मटौर, नेरटी, मोखर, कंडवाल, बराल, पद्दर, चुवाड़ी, उज्जैन, पीरू ¨सह चौक, हारचक्कियां, अप्पर बड़ोल, लोहना, पालमपुर बाजार, गठूतर, छतरोली, इंदौरा, सनौरां, द्रम्मण, बरवाला, चामुंडा मंदिर, टिबरी, खरोट, स्लेट गौदाम व धनोटा क्षेत्रों के लोग भी वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं। वहीं, उद्योग मंत्री बिक्रम ¨सह ठाकुर ने संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि वे होम आइसोलेट हो जाएं।

chat bot
आपका साथी