कांगड़ा जिला में 47 विद्यार्थियों और एक अध्यापक समेत 118 संक्रमित, 34 वर्षीय महिला की मौत

कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार को 47 विद्यार्थियों व एक अध्यापक समेत 118 लोग वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं। साथ ही डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में उपचाराधीन जयसिंहपुर की 34 वर्षीय महिला की मौत भी हुई है।

By Edited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 02:21 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:13 AM (IST)
कांगड़ा जिला में 47 विद्यार्थियों और एक अध्यापक समेत 118 संक्रमित, 34 वर्षीय महिला की मौत
जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार को 47 विद्यार्थियों व एक अध्यापक समेत 118 लोग वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं। साथ ही डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में उपचाराधीन जयसिंहपुर की 34 वर्षीय महिला की मौत भी हुई है। उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने बताया कि संक्रमित हुए लोग समलोटी, द्रंग, बनतुंगी, बडुई, करसाल, घियोरी, 61 मील, बरियाल, औंद, मस्सल, कंडवाल, मुंही, बिलासपुर देहरा, धीरा, लग बगियाणा, बणी, इंदौरा, परागपुर, गरली, योल कैंट, जैंद, टांडा, भगीर, बिंद्रावन, अपर मैंझा, बोदा, मुंड़ी, बारीकलां, बछवाईं, भाटी, नड्डी, जटेहड़, डंडोली, लंज, सहौड़ा, कंदरेहड़, मलां, बलधर, सरोत्री, जसूर, ठाकुरद्वारा, बंडियां, भजेड़ा, अमलेला, जरपाल, कठोली, पुखबाड़, नौशहरा, करियाड़ा, बंगोली, ढलियारा, चामुखा, नंगल चौक, राजा का तालाब, शाहपुर, नगरोटा बगवां, जवाली, घराणा, कलियाड़ा, कटयालू, खुंडियां व मोलग क्षेत्रों के हैं।

डीसी ने किया शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ व आइटीआइ शाहपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कुठेड़ स्कूल में नियमों का पालन किया जा रहा था जबकि आइटीआइ शाहपुर में कुछ विद्यार्थियों को बिना मास्क के पाया। उन्होंने बताया कि आइटीआइ प्रबंधन को कोविड प्रोटोकाल का पालन करवाने का निर्देश दिया है। इसके बाद उन्होंने जवाली व मैहरे में टीकाकरण सर्वे अभियान की फील्ड में जाकर समीक्षा की। कहा कि जिले में कोविड टीकाकरण की दोनों डोज लगवाने के लिए आंगनबाड़ी वर्कर्स व आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी