Kangra Corona Updates : कांगड़ा जिले में कल इन केंद्रों पर होगा कोरोना टीकाकरण

कांगड़ा जिले में शनिवार को विभिन्न स्थानों पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इनमें सिविल अस्पताल भवारना डाडासीबा फतेहपुर रैहन नूरपुर पालमपुर इंदौरा ज्वालामुखी देहरा बैजनाथ चढियार नगरोटा बगवां शाहपुर जयङ्क्षसहपुर सीएचसी सुलह खैरा धीरा रक्कड़ कस्बा कोटला गंगथ शामिल हैं।

By Virender KumarEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:13 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:13 PM (IST)
Kangra Corona Updates : कांगड़ा जिले में कल इन केंद्रों पर होगा कोरोना टीकाकरण
कांगड़ा जिले में कोरोना टीकाकरण। जागरण आर्काइव

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। कांगड़ा जिले में शनिवार को विभिन्न स्थानों पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इनमें सिविल अस्पताल भवारना, डाडासीबा, फतेहपुर, रैहन, नूरपुर, पालमपुर, इंदौरा, ज्वालामुखी, देहरा, बैजनाथ, चढियार, नगरोटा बगवां, शाहपुर, जयङ्क्षसहपुर, सीएचसी सुलह, खैरा, धीरा, रक्कड़, कस्बा कोटला, गंगथ, गोपालपुर, हरिपुर, नगरोटा सूरियां, पीएचसी गढ़, नौरा, राजा का तालाब, धमेटा, जसूर, सदवां, लदौड़ी, रिनहा, बासा वजीरा, बारंडा, पंचरुखी, बनूरी, कंड़वाड़ी, रक्कड़, हगवाल, तरमेहड़, महाकाल, चामुंडा, चलवाडा, धररूं, बच्छवाई, लंबागांव, जालग, रोपड़ी, एचएससी धनेटा, टिक्कर, भीण, मुहीण, हारा, समलेट, चौकी, गनोह, कोटला मंगवाल, थंढोल, खलेट, भगौरा, डाह कुल्हाड़ा, तयौरा, पकलोह, बोहल जागीर, सिहोरबल्ला, फकेहड़, सुराणी, लांघा, पंजाला, कबाड़ी, मस्स्ल, मलां, धलूं , झियोल, योल, सपेल, हरनोटा, मतलाहड़, ओडर, घरोह, अनुसही, तोतारानी, बंडल, हारचक्कियां हरोट, हारसी, हलेड़कलां, तरसूह, थातरी, शिल्ला, सुक्कड़, लाइब्रेरी टांडा, खनियारा, एमसीएच तियारा, इच्छी, टंडन क्लब कांगड़ा, जीएसएसएस दाड़ी, सामुदायिक भवन धर्मशाला, आरएएच पपरोला, एसएचसी शिवनाथ, रैंटा, बणे दी हट्टी, सिल्ह, सुगंल, टांडा शमिल हैं।

जिले में 18 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : जिला कांगड़ा में शुक्रवार को 13 लोगों ने कोरोना को मात दी। वहीं आइटीआइ आलमपुर के चार प्रशिक्षुओं व स्टाफ सदस्य सहित 18 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। जिले में सक्रिय मामले 176 हैं। अभी तक 46370 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 45151 स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं 1039 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता के मुताबिक कोरोना से संक्रमित होने वालों में आइटीआइ आलमपुर, डूहक, निहारगलू, झियोल, समीरपुर, लंज, गुरद्वारा रोड धर्मशाला, गमरू, थुरल व जवाली सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी