बंड विहार, गरली व सिंबल में हुए कोरोना टेस्ट

जागरण टीम पालमपुर/परागपुर/बैजनाथ विकास खंड पंचरुखी की पंचायत बंड विहार के प्राथमिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:37 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:37 AM (IST)
बंड विहार, गरली व सिंबल में हुए कोरोना टेस्ट
बंड विहार, गरली व सिंबल में हुए कोरोना टेस्ट

जागरण टीम, पालमपुर/परागपुर/बैजनाथ : विकास खंड पंचरुखी की पंचायत बंड विहार के प्राथमिक चिकित्सा कार्यालय में पंचायत प्रधान अजेश अवस्थी की देखरेख में कोविड-19 टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 60 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए। कैंप को सफल बनाने में पंचायत उपप्रधान राजकुमार, वार्ड मेंबर मीतू, कृष्णा, रणबीर, सनी तथा ऊषा ने योगदान दिया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पूजा, सुपरवाइजर रमेश, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरिता तथा आशा वर्कर भागा देवी, सरोज व अनीता रानी ने गांववासियों के सैंपल लिए। वहीं परागपुर की गरली पंचायत के वार्ड तीन में पंचायत प्रधान शशिलता की अध्यक्षता में कोरोना टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान डा. नितेश की टीम ने 88 लोगों के सैंपल लिए। टेस्ट रिपोर्ट बुधवार को आएगी। इस मौके पर समाजसेवी मदनजीत, संजीव कुमार, विपिन कुमार, उपप्रधान मौदगिल व सुरजीत कुमार मौजूद रहे। वहीं, बैजनाथ के तहत पंचायत सिबल में भी कोरोना टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान 75 लोगों ने टेस्ट करवाया। इस मौके पर पंचायत सिबल के प्रधान अरविद कुमार तथा पंचायत के अन्य सदस्य मौजूद रहे। अरविद कुमार ने बताया कि टेस्ट करवाने को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया।

chat bot
आपका साथी