कोटला में शारीरिक दूरी दरकिनार, मास्क भी गायब

संवाद सूत्र कोटला कोटला और आसपास के बाजारों में त्योहारी सीजन के चलते ग्राहकों की बढ़

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:30 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:30 PM (IST)
कोटला में शारीरिक दूरी दरकिनार, मास्क भी गायब
कोटला में शारीरिक दूरी दरकिनार, मास्क भी गायब

संवाद सूत्र, कोटला : कोटला और आसपास के बाजारों में त्योहारी सीजन के चलते ग्राहकों की बढ़ती संख्या के आगे कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियम धराशाही हो गए हैं। खरीदारी के चक्कर में न तो कोई शारीरिक दूरी रखी जा रही है और न ही मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है। बाजारों में उमड़ रही भारी भीड़ के कारण कब कोरोना संक्रमण का विस्फोट हो जाए कहा नहीं जा सकता। दुकानदार भी कोरोना जैसी घातक व जानलेवा बीमारी को भूला कर चंद पैसों की चाहत में लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़कों पर सामान सजाने वाले व बिना सुरक्षा चक्र बनाए सामान बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ तथा बिना मास्क घूम रहे लोगों पर उचित कार्रवाई की जाए। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि बिना मास्क घूमने वालों के पुलिस चालान काट रही है तथा दुकानदार भी सुरक्षा चक्र बनाकर ग्राहकों से शारीरिक दूरी का पालन करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जवाली पुलिस, कोटला पुलिस को भी बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएंगे। वहीं, उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए तथा मास्क का इस्तेमाल भी बेहद जरूरी है।

chat bot
आपका साथी