प्रशासन ने शांत करवाए ग्रामीण, विधि-विधान से कोरोना संक्रमित का संस्कार, फूट-फूट कर रोये बेटे और पति

प्रशासन की ओर से समझाने के बाद ग्रामीण शांत हो गए। इसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 08:34 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 09:42 AM (IST)
प्रशासन ने शांत करवाए ग्रामीण, विधि-विधान से कोरोना संक्रमित का संस्कार, फूट-फूट कर रोये बेटे और पति
प्रशासन ने शांत करवाए ग्रामीण, विधि-विधान से कोरोना संक्रमित का संस्कार, फूट-फूट कर रोये बेटे और पति

मंडी, जेएनएन। प्रशासन की ओर से समझाने के बाद ग्रामीण शांत हो गए। इसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई। नेरचौक मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. देवेंद्र शर्मा, एसडीएम बल्ह आशीष शर्मा, थाना प्रभारी राजेश कुमार व डीएसपी अनिल पटियाल मौके पर मौजूद रहे। दाह संस्कार के लिए स्वयंसेवी सामने आए। दोनों बेटों व पति को महिला का मुंह दिखाया गया। शव देखते ही तीनों फूट फूट कर रोने लगे। महिला के बड़े बेटे ने पिंडदान किया। प्रशासन की ओर से परिवार के तीन लोगों को ही अनुमति दी गई थी।

जिला मंडी में कोरोना वायरस से हुई रत्ती की महिला की मौत के बाद अंतिम संस्कार खुले में करने को लेकर विवाद हो गया था। बल्ह हलके के कंसा, टांवा के ग्रामीणों ने अस्थायी रूप से बनाए गए श्मशानघाट को जाने वाले रास्ते को पत्थर रखकर बंद कर किया। इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

डीएसपी लीव रिजर्व अनिल पटियाल व थाना प्रभारी बल्ह राजेश कुमार ने लोगों को समझाया। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। महिला का अंतिम संस्कार सुकेती खड्ड के किनारे वहीं किया जा रहा ग्या, जहां हमीरपुर के व्यक्ति का किया गया था।

chat bot
आपका साथी