कोरोना संक्रमित 11 दिन के बच्चे व एक व्यक्ति की मौत

हिमाचल प्रदेश में वीरवार को कोरोना संक्रमित एक बच्चे व एक व्यक्ति की मौत हुई। डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में हमीरपुर निवासी कोरोना संक्रमित 11 दिन के बच्चे की मौत हो गई। मंडी में भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:27 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:27 PM (IST)
कोरोना संक्रमित 11 दिन के बच्चे व एक व्यक्ति की मौत
कोरोना से 11 दिन के बच्चे समेत दो लोगों की मौत।

शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल प्रदेश में वीरवार को कोरोना संक्रमित एक बच्चे व एक व्यक्ति की मौत हुई। डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में हमीरपुर निवासी कोरोना संक्रमित 11 दिन के बच्चे की मौत हो गई। मंडी में भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में कोरोना के 163 नए मामले आए। कोरोना संक्रमित 203 लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 1780 हो गए हैं। कोरोना की जांच के लिए वीरवार को 9714 सैंपल लिए गए। कांगड़ा में 45, मंडी 35, शिमला 32, हमीरपुर 23, बिलासपुर 11, ऊना सात, कुल्लू चार, चंबा तीन और सोलन, सिरमौर व किन्नौर में कोरोना का एक-एक नया मामला आया। मंडी जिले में मेडिकल कालेज नेरचौक व समैला अस्पताल में कार्यरत एक-एक डाक्टर कोरोना संक्रमित हुए हैं। कोरोना के सक्रिय मामले कांगड़ा में 423, मंडी में 376 और बिलासपुर में 193 हैं। प्रदेश में अब तक 3646 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वीरवार को 46908 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। अब तक 24,75,224 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है। प्रदेश में 55.23 लाख लोगों को वैक्सीन कती दोनों डोज देने का लक्ष्य 30 नवंबर तक पूरा करने के लिए सरकार प्रयासरत है। 

मुख्यमंत्री ने की वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने की अपील

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों से कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 30 नवंबर तक प्रदेश में 18 साल से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य हासिल करना है। इसके लिए लोगों का सहयोग जरूरी है और यह तभी संभव हो सकता है जब वे निर्धारित अवधि में वैक्सीन की दूसरी डोज लगाएं। उन्होंने कहा कि पहली डोज लगने के 84 दिन बाद ही केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवाएं। जिस तरह से पहली डोज लगाने में लोगों ने सहयोग किया था, उसी तरह से दूसरी डोज में भी दें।

chat bot
आपका साथी