प्रदेश में कोराेना के बढ़ रहे मामलाें को देखते हुए हिमाचल सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 30 तक बंद रहेंगे सरकारी स्कूल

हिमाचल में सभी स्कूल 30 अगस्त तक बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने कोरोनावायरस को देखते हुए स्कूलों को बंद करने की समय अवधि को 22 से बढ़ाकर 30 अगस्त तक कर दिया हैl इसी बीच 24 अगस्त को राज्य सरकार की कैबिनेट की बैठक होनी हैl

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 12:37 PM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 12:37 PM (IST)
प्रदेश में कोराेना के बढ़ रहे मामलाें को देखते हुए हिमाचल सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 30 तक बंद रहेंगे सरकारी स्कूल
हिमाचल में सभी स्कूल 30 अगस्त तक बंद रहेंगे।

शिमला, जागरण संवाददाता। हिमाचल में सभी स्कूल 30 अगस्त तक बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने कोरोनावायरस को देखते हुए स्कूलों को बंद करने की समय अवधि को 22 से बढ़ाकर 30 अगस्त तक कर दिया हैl इसी बीच 24 अगस्त को राज्य सरकार की कैबिनेट की बैठक होनी हैl इसमें संशोधन कर स्कूलों को बंद करने की अवधि को और आगे बढ़ाए जाने की उम्मीद है लेकिन कैबिनेट की बैठक 22 के बाद होने के कारण सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि फिलहाल स्कूलों को 28 तारीख बंद कर दिया जाएl

इसके बाद कैबिनेट की बैठक में चर्चा कर आगामी फैसला लिया जाएगा l राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों में साफ है कि सभी स्कूलों में छात्र नहीं आएंगे लेकिन शिक्षक और गया शिक्षकों को स्कूल पहले की तरह आना होगा, और सभी रेजिडेंशियल स्कूल  कोरोना के नियमों का पालन करते हुए खुले रहेंगे l इन स्कूलों में कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन करना होगाl निर्देशों का पालन ना करने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी l राज्य में इसके अलावा कॉलेजों में एडमिशन का प्रोसेस भी चल रहा था ,लेकिन यूजीसी ने कॉलेजों को एक एक नंबर से पहले ना खोलने की बात कही हैl

इसलिए कॉलेज पर राज्य सरकार ने फिलहाल फैसला नहीं लिया है l इसी तरह से राज्य सरकार करो ना की तीसरी लहर को रोकने के लिए पहले ही कई नियमों को लागू कर चुकी है l इससे बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को अपना पंजीकरण कराना और बसों में 50 फ़ीसदी क्षमता से अधिक लोगों को नाम बिठाने की बात की गई है l

chat bot
आपका साथी