दो की मौत, नौ विद्यार्थियों व 11 माह के मासूम समेत 75 कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता धर्मशाला कांगड़ा जिले में कुछ दिन से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले चार दिन से जिले में रोजाना संक्रमण के 50 से अधिक मामले आ रहे हैं। वीरवार को दो लोगों की मौत हो गई जबकि 75 नए मामले आए हैं। संक्रमित हुए लोगों में टोंग लेन हाई स्कूल सराह के नौ विद्यार्थी भी शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 03:13 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 03:13 AM (IST)
दो की मौत, नौ विद्यार्थियों व 11 माह 
के मासूम समेत 75 कोरोना संक्रमित
दो की मौत, नौ विद्यार्थियों व 11 माह के मासूम समेत 75 कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में कुछ दिन से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले चार दिन से जिले में रोजाना संक्रमण के 50 से अधिक मामले आ रहे हैं। वीरवार को दो लोगों की मौत हो गई जबकि 75 नए मामले आए हैं। संक्रमित हुए लोगों में टोंग लेन हाई स्कूल सराह के नौ विद्यार्थी भी शामिल हैं।

संक्रमित हुए विद्यार्थियों की आयु सात, 15, 13, 12 व 10 साल है। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनियारा की 40 वर्षीय शिक्षिका भी संक्रमित हुई है। उपमंडल ज्वालामुखी के तहत अमडोली का 11 वर्षीय बच्चा भी वैश्विक महामारी की चपेट में आया है। चिंतनीय है कि वीरवार को भी संक्रमित हुए कुल 75 लोगों में से 45 युवा हैं यानी इनकी आयु 45 वर्ष से कम है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि संक्रमित हुए लोग सहलां रायपुर पालमपुर, हार, मंझेड़ा पालमपुर, ठाकुरद्वारा पालमपुर, गढ़जमूला, समीरपुर, नगरोटा बगवां, टांडा अस्पताल, पालमपुर, बलोह, मरघुणी थुरल, मुंढ़ी, जालग, टिक्करू संघोल, हलेड़, खनियारा, श्यामनगर धर्मशाला, चीलगाड़ी धर्मशाला, दाड़ी, योल, डिपो बाजार, सिद्धपुर, पाईसा, गरली, बुसल, मस्सल, लदरेड़, हटवास, केसर बाग कालोनी पालमपुर, नंगल चौकी डाडासीबा, लग, सुखार चलाली, सलेरा, मंदल, चौंट सुरानी, टिहरी, गलोटी, सिद्धपुरघाड़ जवाली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनियारा खास, द्रंग, भदरोल धीरा, पंजपीर पालमपुर, जमानाबाद व अब्दुल्लापुर क्षेत्रों के हैं। मटौर के 77 वर्षीय संक्रमित वृद्ध ने घर में दम तोड़ा है। साथ ही डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में उपचाराधीन सेरी घेरा की 88 वर्षीय वृद्धा की मौत हुई है।

..

डीसी ने टीकाकरण केंद्र किया निरीक्षण

उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिदल ने वीरवार को कोविड-19 टीकाकरण केंद्र (रैन बसेरा) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत की। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया व सराहना की।

..

कोरोना/वैक्सीन मीटर

-24 घंटे में नए मामले : 75

-कुल सक्रिय मामले : 523

-24 घंटे में टीकाकरण : 5021

-अब तक कुल टीकाकरण : 18,05,309

chat bot
आपका साथी