CAB पर बोले आनंद शर्मा, सरकार के गलत निर्णय से देश में असुरक्षा का माहौल; राजनीति से प्रेरित फैसला बताया

Citizenship Amendment Act राज्‍यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा ने ना‍गरिकता संशोधन बिल को केंद्र सरकार का गलत निर्णय करार दिया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 12:57 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 04:12 PM (IST)
CAB पर बोले आनंद शर्मा, सरकार के गलत निर्णय से देश में असुरक्षा का माहौल; राजनीति से प्रेरित फैसला बताया
CAB पर बोले आनंद शर्मा, सरकार के गलत निर्णय से देश में असुरक्षा का माहौल; राजनीति से प्रेरित फैसला बताया

शिमला, जेएनएन। राज्‍यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा ने ना‍गरिकता संशोधन बिल को केंद्र सरकार का गलत निर्णय करार दिया है। शिमला में पत्रकारों से बातचीत में आनंद शर्मा ने कहा देश के सिटीजन एक्‍ट में तमाम प्रावधान हैं, इस कानून की कोई आवश्‍यकता नहीं थी। यह विवाद सरकार ने राजनीति के लिए किया है। इस निर्णय से देश के बहुत से हिस्‍सों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। खासतौर पर असम व अन्‍य नॉर्थ ईस्‍ट के राज्‍यों में माहौल बिगड़ा हुआ है। इस क्षेत्र की ऐतिहासिक पृष्‍ठ भूमि है, जो 1873 से अंग्रेजों के समय से चली आ रही है। देश हित में सरकार को समझना चाहिए था व ऐसा निर्णय लेने से बचना चाहिए था।

आनंद शर्मा की शिमला में बार एसोसिएशन के सदस्‍याें के साथ एक बैठक है। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता ने शिमला के माल रोड पर घूमने का आनंद लिया व बर्फ के दीदार किए। इस दौरान उनके साथ पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्‍खू व अन्‍य स्‍थानीय नेता मौजूद थे। सुक्‍खू के अलावा कोई नेता उनके साथ नहीं दिखा। बताया जा रहा है आनंद शर्मा प्रदेश में भंग हुई पार्टी की कार्यकारिणी के नए गठन को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी