कांग्रेस विधायक विक्रमादित्‍य सिंह कोरोना पॉजिट‍िव, पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह से नहीं हुआ संपर्क

MLA Vikramditya Singh Coronavirus Positive हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायक विक्रमाद‍ित्‍य सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शिमला ग्रामीण से विधायक एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्‍य ने अपने फेसबुक पेज पर इस संबंध में जानकारी दी है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:22 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 10:54 AM (IST)
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्‍य सिंह कोरोना पॉजिट‍िव, पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह से नहीं हुआ संपर्क
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनके विधायक पुत्र विक्रमाद‍ित्‍य सिंह।

शिमला, जेएनएन। Vikramditya Singh Coronavirus Positive, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायक विक्रमाद‍ित्‍य सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शिमला ग्रामीण से विधायक एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्‍य ने अपने फेसबुक पेज पर इस संबंध में जानकारी दी है। उन्‍होंने बीते सात दिनों के दौरान उनके संपर्क में आए लोगों को अपनी कोरोना संक्रमण जांच करवाने की अपील की है। कोरोना संक्रमण जांच रिपोर्ट पॉजिट‍िव आने के बाद विधायक ने खुद को 12 दिन के लिए आइसोलेट कर लिया है। उनके परिवार के सदस्‍यों को भी उनसे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है। विधायक के बुजुर्ग पिता वीरभद्र सिंह की भी कोरोना जांच करवाई जा सकती है।

हालांकि, विधायक विक्रमादित्‍य सिंह का कहना है वह पिता वीरभद्र सिंह के संपर्क में नहीं आए हैं। वह दिल्‍ली व राजस्‍थान जाने के बाद घर लौटे थे, इस दौरान उन्‍हें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे व उन्‍होंने जांच करवाई। कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट में वह पॉजिट‍िव आए व उन्‍होंने घर के अलग हिस्‍से में खुद को आइसोलेट कर लिया। विधायक का कहना है उन्‍होंने राजस्‍थान से आने के बाद वीरभद्र सिंह सहित परिवार के अन्‍य सदस्‍यों के साथ संपर्क नहीं किया।

chat bot
आपका साथी