हिमाचल में कल से बंद हो जाएगा परीक्षाओं का संचालन, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण लिया निर्णय

Examination Cancel हिमाचल प्रदेश में लगातार तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्‍य सरकार ने रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू कर दिया है। इसके अलावा 31 दिसंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 08:13 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 08:13 AM (IST)
हिमाचल में कल से बंद हो जाएगा परीक्षाओं का संचालन, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण लिया निर्णय
प्रदेश के विश्वविद्यालयों ने भी परीक्षाओं का संचालन करना बंद करने का निर्णय लिया है।

धर्मशाला, मुनीष गारिया। हिमाचल प्रदेश में लगातार तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्‍य सरकार ने रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू कर दिया है। इसके अलावा 31 दिसंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए हैं। इसको देखते हुए प्रदेश के विश्वविद्यालयों ने भी परीक्षाओं का संचालन करना बंद करने का निर्णय लिया है। वीरवार से विश्‍वविद्यालय प्रशासन परीक्षाओं का संचालन बंद कर देगा।

जानकारी के मुताबिक इस वक्त प्रदेश कोई बड़ी परीक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा है, लेकिन माैजूदा समय में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोेर्ड की ओर से डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन पार्ट एक और हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की एमफिल व पीएचडी शोध के कोर्स वर्क की परीक्षाएं चल रहीं हैं।

यहां बता दें कि दो दिन पूर्व डीएलएड परीक्षा के दौरान हिमाचल के दो परीक्षार्थी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। इसको देखते हुए सरकार ने विवि प्रशासन को परीक्षाओं को संचालन बंद करने का आदेश दिया है। बुधवार को सीयू प्रशासन कोर्स वर्क परीक्षा का अंतिम पेपर करवाएगा। इसको बाद परीक्षाओं का संचालन बंद कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी