पालमपुर में कंप्यूटर सेंटर संचालक काेराेना वैक्सीन की एवज में ढूंढ रहे कमाई का साधन

कोरोना वैक्सीन काे सरकारी अस्पतालों में सरकार ने निशुल्क शुरू किया है। लेकिन महामारी की राेकथाम में लगने वाली वैक्सीन काे भी कुछ लोगों ने कमाई का जरिया बना लिया है। हालांकि व्यापक महामारी के चलते केंद्र सरकार ने फ्री वैक्सीनेशन का अादेश पारित किए हैं।

By Richa RanaEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 04:07 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 04:07 PM (IST)
पालमपुर में कंप्यूटर सेंटर संचालक काेराेना वैक्सीन की एवज में ढूंढ रहे कमाई का साधन
कोरोना वैक्सीन काे सरकारी अस्पतालों में सरकार ने निशुल्क शुरू किया है।

पालमपुर, जेएनएन। कोरोना वैक्सीन काे सरकारी अस्पतालों में सरकार ने निशुल्क शुरू किया है। लेकिन महामारी की राेकथाम में लगने वाली वैक्सीन काे भी कुछ लोगों ने कमाई का जरिया बना लिया है। हालांकि व्यापक महामारी के चलते केंद्र सरकार ने फ्री वैक्सीनेशन का अादेश पारित किए हैं। लेकिन सूत्र बताते हैं कि वैक्सीनेशन के लिए पाेर्ट बुकिंग के एवज में कई जगहाें पर कंप्यूटर सेंटर संचालक 30 से 50 रुपये प्रति व्यक्ति

एेंठ रहे है।

सरकारी अस्पतालों के बाहर कंप्यूटर केंद्रों में बुकिंग करवाने वालाें की रोजाना भीड़ देखी जा रही है। यह बात भी सामने आई है कि अनेक लोग स्मार्ट फाेन के अभाव में वेक्सीनेशन की बुकिंग स्वयं कर पाने में असमर्थ हैं। इन्हें वेक्सीनेशन केंद्र में पंजीकरण नंबर लाने के लिए वापिस लाैटा रहे हैं। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, इसकी जांच के बाद ही सच्चाई सामने अा सकती है। लेकिन अधिकतर लाेग एेसे अाराेप लगाकर प्रशासन की अांखे खाेलने का प्रयास कर रहे हैं।

उधर, सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने माना कि इस तरह बसूली करना अपराध है। विभाग के कर्मचारी वैक्सीनेशन केंद्राें पर ही पंजीकरण कर रहे हैं। सरकार की अाेर से यह सारी व्यवस्था निशुल्क की है। पंजीकरण के लिए विभाग ने सोमवार व बुधवार को पंचायतों में निशुल्क पंजीकरण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस तरह की लूटपाट करने वालाें की शिकायत स्थानीय प्रशासन या पुलिस प्रशासन को देने का अाग्रह किया। वहीं एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामाेत्रा ने बताया कि प्रशासन के पास एेसी कोई शिकायत आती है, तो नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी