मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर पहुंचे निरमंड, 72वें वन महोत्‍सव का किया आगाज, करोड़ों के शिलान्‍यास व उद्घाटन करेंगे

CM Jairam Thakur हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज जिला कुल्‍लू के बंजार क्षेत्र के दौरे पर हैं। मुख्‍यमंत्री आज 72वें वन महोत्सव में भाग लेने कुल्लू जिले के निरमंड पहुंचे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का निरमंड में विधायक किशोरी लाल सागर और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्‍वागत किया।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 10:29 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 11:48 AM (IST)
मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर पहुंचे निरमंड, 72वें वन महोत्‍सव का किया आगाज, करोड़ों के शिलान्‍यास व उद्घाटन करेंगे
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज जिला कुल्‍लू के बंजार क्षेत्र के दौरे पर हैं।

आनी, संवाद सहयोगी। CM Jairam Thakur, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को जिला कुल्लू के आनी विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पहुंचे। यहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री शिमला अन्नाडेल से हेलीकाप्टर से उड़ान भरकर रामपुर के नजदीक शिंगला हेलीपैड पहुंचेंगे। उसके बाद सड़क से बस स्टैंड निरमंड पहुंचे तथा नवनिर्मित निरमंड बस अड्डे का उदघाटन करने के बाद निरमंड विकास खंड के तहत कुरपान खड्ड के वाएं छोर पर बनी विभिन्न पेयजल आपूर्ति योजनाओं के संबर्द्धन कार्य का शिलान्यास, एफआईएस के लिए कुरपान कूहल के सीएडी कार्य का शिलान्यास, एफआईएस नोर लंज के सीएडी कार्य का शिलान्यास, शानु, जटेर, पेयजल आपूर्ति योजना निरमंड तथा पेयजल आपूर्ति योजना रेमू केदास, पेय जल आपूर्ति योजना छाटी, बेल धरोपा तथा पेय जल आपूर्ति योजना कोईल के संबर्द्धन/रिमाॅडलिंग कार्य का शिलान्यास किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री आरसू कंडाकोड सड़क का उदघाटन करने के बाद 11 बजे कोफरधार में 72वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव के अवसर पर पौधारोपण कर अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वह ग्राम पंचायत बारीतूनान, पोषना ,बहवा, खारगा तथा कुशवा गांवों के रामपुर जल विद्युत परियोजना के कारण सूख चुके जल स्त्रोतों के रिचार्ज के लिए पीडब्ल्ूयूएसएस का उदघाटन करेंगे।

करशाईगड तथा बिशलाधार के अंतर्गत शाईगड, डिगेहड में उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास, ग्राम पंचायत डिंगीधार के तहत बैहना खड्ड  से शेगूबाग उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास, उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना खन बंदल कोहिला कामंद के संबर्द्र्धन कार्य का शिलान्यास, एफआईएस  कोईल के सीएडी कार्य का भी शिलान्यास करेंगे।

इसी प्रकार विकास खंड आनी के तहत मुख्यमंत्री पेयजल आपूर्ति योजना खनाग, नगोट पाली परकोट तथा खादवी काफटी का शिलान्यास करने के बाद पेयजल आपूर्ति योजना राठी नाला, नागाचो तथा ग्राम पंचायत नित्थर के तहत पेय जल आपूर्ति योजना निथर, देहरा तथा कथार के संबर्द्र्धन कार्य का शिलान्यास ग्राम पंचायत शिल्ली, गमोग, लोट तथा दुराह एनसी/पीसी वासियों के लिए पीएल जल आपूर्ति योजना का लोकार्पण, फरानली डिंगीधार बियुंगल एनसी/पीसी वासियों के लिए पीएल जल आपूर्ति योजना का लोकार्पण, देवथान थारवी, शारू कापती सड़कों के उदघाटन, दुराह से दवारच सड़क के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास, विश्राम गृह आनी के अतिरिक्त कमरों का  शिलान्यास, आईटीआई निरमंड का उदघाटन, कल्याण भवन आनी का उदघाटन, कल्याण भवन निरमंड का शिलान्यास, उप ट्रेजरी आनी के भवन का शिलान्यास, पीएचसी खनाग का शिलान्यास, आनी में 100 बिस्तरों के नागरिक अस्पताल का शिलान्यास, वन विभाग विश्राम गृह पानियो का उदघाटन, इंसपैक्शन हट चुनागाई  का उदघाटन, इंसपैक्शन हट सराहड़ का शिलाान्यास धनुधार में 22 केवी कंट्रोल प्वांईट का उदघाटन करने के बाद खेल मैदान निरमंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री शाम तीन बजे निरमंड से सड़क द्वारा रामपुर स्थित शिंगला हेलीपैड पहुंचने के बाद वहां से साढ़े तीन बजे हेलिकाप्टर से शिमला के लिए रवाना होंगे।

chat bot
आपका साथी