मुख्यमंत्री ने ऊना में सुनी जनसमस्‍याएं, कोविड की रोकथाम को लेकर आज अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

CM Meeting with Officers मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान देर शाम विश्राम गृह ऊना में लोगों की समस्याएं सुनीं। इन समस्याओं में अधिकतर संकल्प सेवालाइन 1100 के माध्यम से मिलने वाली शिकायतें व समस्याएं थीं जिनका मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:29 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:29 AM (IST)
मुख्यमंत्री ने ऊना में सुनी जनसमस्‍याएं, कोविड की रोकथाम को लेकर आज अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान देर शाम विश्राम गृह ऊना में लोगों की समस्याएं सुनीं।

ऊना, संवाद सहयोगी। CM Meeting with Officers, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान देर शाम विश्राम गृह ऊना में लोगों की समस्याएं सुनीं। इन समस्याओं में अधिकतर संकल्प सेवालाइन 1100 के माध्यम से मिलने वाली शिकायतें व समस्याएं थीं, जिनका मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। रविवार सुबह मुख्यमंत्री कोविड की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और जिला ऊना में कोविड की ताजा स्थिति की जानकारी लेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि आज बैठक के बाद मुख्यमंत्री कोविड संक्रमण को लेकर कोई कड़ा फैसला सुना सकते हैं। लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों में ऊना, कांगड़ा, सोलन, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों में हालात काफी नाजुक बने हुए हैं।

प्रदेश सरकार लगातार कोविड के मामलों को लेकर समीक्षा कर रही है। ज़िला ऊना का दौरा इसलिए भी कोविड को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि ज़िला ऊना की अधिकतर सीमा पंजाब के साथ जुड़ी है। कोविड संक्रमण को लेकर हिमाचल के प्रवेशद्वार पर नियम और कड़े होने के कयास लगाए जा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री प्रवेश द्वार पर सख्ती को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी