सीएम बोले: सदन में सामान लेकर आना नियमों का उल्‍लंघन, इसे गंभीरता से लें, विपक्ष को बताया न समझ

Himachal Pradesh Winter Session शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत में ही हंगामा हो गया। विपक्ष ने प्‍याज की मालाएं पहनकर व पोस्‍टर लहराकर विरोध जताया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 12:51 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 04:07 PM (IST)
सीएम बोले: सदन में सामान लेकर आना नियमों का उल्‍लंघन, इसे गंभीरता से लें, विपक्ष को बताया न समझ
सीएम बोले: सदन में सामान लेकर आना नियमों का उल्‍लंघन, इसे गंभीरता से लें, विपक्ष को बताया न समझ

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत में ही हंगामा हो गया। विपक्ष ने प्‍याज की मालाएं पहनकर व पोस्‍टर लहराकर विरोध जताया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने विपक्ष के रवैये की निंदा की। सीाएम ने कहा विपक्ष ने सदन की गरिमा को चोट पहुंचाई है। सीएम ने मुकेश पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा हर बात पर बोलने से कोई बड़ा नहीं हो जाता। कहा अब विपक्ष के नेता को सीट बेल्ट बांध कर आना चाहिए। हर चुनाव में हारी कांग्रेस आम चुनाव अभी हो जाएं तो हम पूरी तरह तैयार हैं।

सीएम ने कहा कांग्रेस के पास अनुभवी नेताओं की कमी। नेता प्रतिपक्ष जल्‍दबाजी में हैं। सदन में सामान लेकर आना नियमों की उल्लंघना है, इसे गंभीरता से लेना चाहिए। विपक्ष को न समझ और न ही शर्म है। नेता प्रतिपक्ष को अपनी भूमिका को निभाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी