23 दिन बाद सचिवालय पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, कोरोना संक्रमण को लेकर प्रबंधों की जानकारी ली

CM jairam Thakur मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना संक्रमण को मात देने के बाद क्‍वारंटाइन अवधि पूरी कर आज शिमला सचिवालय पहुंचेंगे। सीएम जयराम ठाकुर तीन अक्‍टूबर को अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण के बाद से लगातार आइसोलेट थे।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:38 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 11:58 AM (IST)
23 दिन बाद सचिवालय पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, कोरोना संक्रमण को लेकर प्रबंधों की जानकारी ली
मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना संक्रमण को मात देने के बाद क्‍वारंटाइन अवधि पूरी कर आज सचिवालय पहुंचेंगे।

धर्मशाला, जेएनएन। मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना संक्रमण को मात देने के बाद क्‍वारंटाइन अवधि पूरी कर आज सचिवालय पहुंचे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 23 दिन के बाद सचिवालय पहुंचे। सचिवालय पहुंचते ही उन्होंने कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे प्रबंधों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी ली। सोमवार को सुबह 10:30 बजे सीएम सचिवालय पहुंचे। उनसे मिलने के लिए भी लोग पहुंचे। मंगलवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक को लेकर अधिकारियों से भी चर्चा की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रोहतांग टनल के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद अपने आप को आइसोलेट कर दिया था।

सीएम जयराम ठाकुर तीन अक्‍टूबर को अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण के बाद से लगातार आइसोलेट थे। 12 अक्‍टूबर को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए टेस्‍ट लेने पर रिपोर्ट पॉजिट‍िव पाई गई थी। कुछ दिन बाद ही मुख्‍यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से जंग जीत ली थी। 19 अक्‍टूबर को सीएम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव हो गई थी। उसके बाद क्‍वारंटाइन अवधि पूरी सीएम जयराम ठाकुर आज से सचिवालय में कामकाज संभालेंगे। मुख्‍यमंत्री कल यानी मंगलवार को कैबिनेट बैठक की अध्‍यक्षता भी करेंगे। कैबिनेट की बैठक में स्‍कूल खोलने सहित अन्‍य महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।

कोरोना को मात देने के बाद वह बीते करीब एक सप्ताह से सीएम अपने सरकारी आवास ओक ओवर में ही थे। इस दौरान रविवार को उन्होंने लोक निर्माण विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पहली समीक्षा बैठक की थी।

chat bot
आपका साथी