किन्‍नौर के चोलिंग में बादल फटने से सेब के बगीचे तबाह, सेना के हेलीपैड व एनएच पर भी बिछा मलबा

Cloud Bust Kinnaur जिला किन्‍नौर की मीरु पंचायत के चोलिंग नामक स्‍थान पर मंगलवार देर रात एक से दो बजे के करीब बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 02:06 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 02:06 PM (IST)
किन्‍नौर के चोलिंग में बादल फटने से सेब के बगीचे तबाह, सेना के हेलीपैड व एनएच पर भी बिछा मलबा
किन्‍नौर के चोलिंग में बादल फटने से सेब के बगीचे तबाह, सेना के हेलीपैड व एनएच पर भी बिछा मलबा

रिकांगपिओ, जेएनएन। जिला किन्‍नौर की मीरु पंचायत के चोलिंग नामक स्‍थान पर मंगलवार देर रात एक से दो बजे के करीब बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। सेब के बगीचों सहित लोगों के खेत खलियानों को भारी नुकसान हुआ है। इस दौरान बाढ़ का मलबा राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर भी पहुंच गया, जिससे सड़क भी क्षतिग्रस्‍त हुई है। इसके अलावा बाढ़ का मलबा सेना के बैरकों में भी गुस गया। चोलिंग स्थित आर्मी हेलीपैड में भी बाढ़ का काफी सारा मलबा फैल गया है।

ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार देर रात 1 से 2 बजे के करीब तेज बारिश के बीच तीन-चार नालों में एक साथ बाढ़ आने से यह नुकसान हुआ है। कई ग्रामीणों के खेत खलियानों सहित सेब के बगीचों में बाढ़ का मलवा घुसने से काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर भी बाढ़ का मलबा आने के सड़क बुधवार सुबह करीब 10 बजे तक अवरूद्ध रही। इस क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण चोलिंग-मीरू सहित पुराना हिंदुस्तान-तिब्बत सड़क को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

chat bot
आपका साथी