न्यूगल खड्ड पर फटा बादल, जलस्तर बढ़ने से खतरा

शहर के लोगों के लिए नेशनल हाइवे पठानकोट-मंडी ही फुटपाथ की भूमिका अदा कर रहा है। हालात यह हैं कि पालमपुर शहर व इ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 10:08 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 10:08 PM (IST)
न्यूगल खड्ड पर फटा बादल, जलस्तर बढ़ने से खतरा
न्यूगल खड्ड पर फटा बादल, जलस्तर बढ़ने से खतरा

जागरण संवाददाता, पालमपुर : रविवार को थातरी क्षेत्र के पास बादल फटा। इसकी वजह से न्यूगल खड्ड के पानी का स्तर काफी बढ़ गया। क्षेत्र में स्थापित ओम हाइड्रो प्रोजेक्ट का डैम भी पानी से भर गया। हालांकि पावर प्रोजेक्ट में मौजूद कर्मचारियों और वाहनों आदि को प्रोजेक्ट की ओर से वापस निचले क्षेत्र में बुला लिया गया है। खड्ड के बढ़े जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने भी निचले क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। देर शाम तक किसी तरह के नुकसान की सूचना प्रशासन के पास नहीं पहुंची है। उधर, कार्यकारी एसडीएम पालमपुर संजय ने बताया कि पालमपुर के ऊपरी क्षेत्र में बादल फटने की सूचना मिली है। पटवारी और कानूनगो को नुकसान का जायजा लेने के लिए कहा गया है। पावर प्रोजेक्ट पर तैनात कर्मचारियों के सुरक्षित होने की सूचना है तथा अभी तक किसी तरह के बड़े नुकसान की जानकारी नहीं है। स्थानीय लोगों को भी नदी किनारे न जाने के लिए कहा गया है।

chat bot
आपका साथी