बिलिंग में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का रास्ता साफ

बिलिंग में होने वाली इंडियन ओपन कैट टू प्रतियोगिता के लिए एयरो क्लब ऑफ इंडिया ने अनुमति दे दी है।

By Munish Kumar DixitEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 11:24 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 12:24 PM (IST)
बिलिंग में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का रास्ता साफ
बिलिंग में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का रास्ता साफ

जेएनएन, बैजनाथ: बिलिंग में होने वाली इंडियन ओपन कैट टू प्रतियोगिता के लिए एयरो क्लब ऑफ इंडिया ने अनुमति दे दी है। इवेंट को-कोर्डिनेटर व साडा के चेयरमैन विकास शुक्ला ने बताया कि 27 अक्टूबर से तीन नवंबर तक होने वाले प्रतियोगिता में 17 देशों के 150 पायलट भाग लेंगे। प्रतियोगिता को करवाने के लिए टेक्निकल बॉडी का चयन हो चुका है और यह प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पायलटों का अनुभव के आधार पर चयन करेगी। प्रतियोगिता के लिए इंटरनेशनल अकाउंट भी खोल दिया है व प्रतिभागी पायलट 27 अक्टूबर तक 175 यूरो फीस देकर इवेंट में भाग ले सकते हैं।

ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के चेयरमैन डीसी कांगड़ा संदीप कुमार होंगे। आयोजक प्रदेश पर्यटन विभाग व साडा बीड-बि¨लग होंगे। टेक्निकल कमेटी में इवेंट को-कोर्डिनेटर के रूप में विकास शुक्ला, एफएआइ से नीट डायरेक्टर ब्रिट्रिश इंटरनेशनल पायलट ब्रैस जानेवे, इंवेंट कन्वीनर बिस्तास खरास, स्कोरर नैगलीना, सेफ्टी डायरेक्टर कर्नल नीरज राणा, मौसम की जानकारी नैगस व कानूनी मामले रा¨जद्र ठाकुर के हवाले रहेंगे। बैजनाथ के विधायक मुलख राज प्रेमी ने कहा कि बिल‍िंग में कैट टू प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है और यह प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है। कहा कि बि¨लग में आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी