चाइल्डलाइन ने सम्मानित किए बच्चे

चाइल्डलाइन द्वारा चलाए जा रहे चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह का समापन जीएवी स्कूल कांगड़ा में बाल उमंग कार्यक्रम के रुप में किया गया । इस दौरान स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी । इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों में कई सारे नृत्य, लघु नाटक, एकल गायन आदि प्रस्तुत किए । इसके अलावा पोस्टर पम्फ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 06:34 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 06:34 PM (IST)
चाइल्डलाइन ने सम्मानित किए बच्चे
चाइल्डलाइन ने सम्मानित किए बच्चे

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : चाइल्डलाइन द्वारा चलाए जा रहे चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह का समापन जीएवी स्कूल कांगड़ा में बाल उमंग कार्यक्रम के रूप में किया गया। स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों में कई नृत्य, लघु नाटक, एकल गायन आदि प्रस्तुत किए। इसके अलावा पोस्टर पंफलेट आदि भी वितरित करके भी जागरूक किया गया। हस्ताक्षर अभियान के बैनर पर हस्ताक्षर कर बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण के प्रति कटिबद्धता के लिए हस्ताक्षर भी किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों को चाइल्डलाइन की ओर से पुरस्कार वितरित कर सम्मानित भी किया गया। चाइल्डलाइन कांगड़ा के निदेशक रमेश मस्ताना ने बताया कि सप्ताहभर जहां विभिन्न विभागों के साथ-साथ विद्यालयों, स्लम क्षेत्रों तथा लोगों को चाइल्डलाइन का दोस्त बनाया गया। वहीं बच्चों को भी सप्ताहभर 1098 के बारे में जागरूक किया गया, ताकि वे बेझिझक किसी भी मुसीबत के दौरान 1098 का उपयोग कर सकें। बच्चों के साथ-साथ अध्यापकों व अभिभावकों, बस ऑपरेटरों, टैक्सी ऑपरेटरों, होटल मालिकों के अलावा दुकानदारों को भी चाइल्डलाइन का दोस्त बनाया गया। बाल उमंग के दौरान पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को शुभकामनाएं भी दीं। कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ, बच्चों के अभिभावक तथा चाइल्डलाइन समन्वयक मनमोहन ¨सह, काउंसलर बलदेव ¨सह, टीम सदस्य ललिता, ¨पकू, जितेंद्र, इंद्रजीत, डिंपल कटोच व अनिता व सतीश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी