Investor Meet: मुख्‍य सचिव ने धर्मशाला में लिया तैयारियों का जायजा, समीक्षा बैठक भी होगी

Investor Meet Dharamshala मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी की अगुवाई में 15 आला अधिकारियों की टीम सुबह शिमला से धर्मशाला पहुंची।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 08:57 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 11:29 AM (IST)
Investor Meet: मुख्‍य सचिव ने धर्मशाला में लिया तैयारियों का जायजा, समीक्षा बैठक भी होगी
Investor Meet: मुख्‍य सचिव ने धर्मशाला में लिया तैयारियों का जायजा, समीक्षा बैठक भी होगी

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी की अगुवाई में 15 आला अधिकारियों की टीम सुबह शिमला से धर्मशाला पहुंची। यहां पुलिस मैदान धर्मशाला में अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद दोपहर बाद समीक्षा बैठक भी होगी। अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के लिए हुए एमओयू को क्रियान्वित करने की तैयारियों को भी देखा। ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए नौ समितियां गठित की गई हैं। अब तक विभिन्न क्षेत्रों में 75,776 करोड़ रुपये के निवेश के 570 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।

बुधवार को सुबह नौ बजे अनाडेल मैदान से सरकारी हेलीकॉप्टर अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ-साथ सचिवों को लेकर धर्मशाला के लिए उड़ा। सभी अधिकारी शाम को शिमला लौट जाएंगे। मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान, आयुर्वेद संजय गुप्ता, उद्योग मनोज कुमार, प्रधान सचिव प्रबोध सक्सेना, जेसी शर्मा, केके पंत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं आबकारी एवं कराधान प्रधान सचिव संजय कुंडू, सचिव देवेश कुमार, सी पालरासू, अमिताभ अवस्थी, विशेष सचिव आविद हुसैन सिद्दीकी और पर्यटन विकास निगम की प्रबंध निदेशक कुमुद सिंह मौजूद रहे। अतिरिक्त मुख्य सचिव निशा सिंह के स्थान पर उद्योग विभाग के निदेशक हंसराज शर्मा धर्मशाला पहुंचे।

chat bot
आपका साथी