जवाली में पूर्व मंत्री चंद्र कुमार ने किया ग्राम पंचायत भलाड और आवलं ठेहडू का दौरा

रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री चंद्र कुमार ने जनसंपर्क विभाग तेज कर दिया है तथा हर पंचायतों का दौरा कर रहे हैं। वीरवार को चौधरी चंद्र कुमार ने ग्राम पंचायत आवलं ठेहडू का दौरा किया। इस अवसर नुक्कड़ जनसभाएं ठहरू हारिया कालदुन में हुई।

By Richa RanaEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:22 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:22 PM (IST)
जवाली में पूर्व मंत्री चंद्र कुमार ने किया ग्राम पंचायत भलाड और आवलं ठेहडू का दौरा
पूर्व मंत्री चंद्र कुमार ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है तथा हर पंचायतों का दौरा कर रहे हैं।

जवाली, संवाद सूत्र। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री चंद्र कुमार ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है तथा हर पंचायतों का दौरा कर रहे हैं। वीरवार को चौधरी चंद्र कुमार ने ग्राम पंचायत आवलं ठेहडू का दौरा किया। इस अवसर नुक्कड़ जनसभाएं ठहरू, हारिया, कालदुन में हुई। चौधरी चंद्र कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से हर मामले में नाकाम साबित हुई है। कई जगहों पर अवैध खनन हो रहा है, लेकिन सरकार इस पर अंकुश लगाने में विफल ही साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि कोटला में कई जगहों पर अवैध खनन के मामले सामने भी आ रहे रहे हैं, लेकिन पुलिस व प्रशासन अपनी चुप्पी साधे हुए बैठा है। इस दौरान बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के सदस्य अनिल कुमार और मुंशी राम और महिला प्रदेश उपाध्यक्ष् कुल्लू महिला प्रभारी नीलमा शर्मा, प्रधान केवल चौहान, वार्ड सदस्य सुरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, राजकुमार, चंद्र किशोर, सरोज कुमारी सुभाष शर्मा मनोज रिंकू इत्यादि उपस्थित रहे ।

यह भी निर्णय लिया गया कि अगर भाजपा सरकार द्वारा अवैध खनन को लेकर कोई उचित कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले समय में कांग्रेस धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी। चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश में मंहगाई चरम सीमा पर है, और इसे कम करने को लेकर कोई भी कदम सरकार द्वारा अभी तक नहीं उठाया गया है। कांग्रेस पार्टी बढ़ती मंहगाई सहित फोरलेन, सीयू निर्माण व हवाई अड्डा के विस्तार को लेकर सरकार से जबाव भी मांग रही है, लेकिन भाजपा के पास इन सब मुद्दाें का कोई भी जबाव नहीं है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे कांग्रेस जिला कांगड़ा में एक बड़ा आंदोलन भी शुरू करेगी।

chat bot
आपका साथी