इस बार 15 मार्च को ही खुलेंगे हिमानी चामुंडा के कपाट

मौसम अनूकूल रहा तो इस बार 15 मार्च को ही आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस बार इतनी बर्फवारी भी नहीं हुई है। जिसके चलते मंदिर प्रशासन ने निर्धारित समय पर ही मंदिर के कपाट खोलने की तैयारी शुरू कर दी है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 04:08 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 04:08 PM (IST)
इस बार 15 मार्च को ही खुलेंगे हिमानी चामुंडा के कपाट
मौसम अनूकूल रहा तो15 मार्च को आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

योल, जेएनएन। मौसम अनूकूल रहा तो इस बार 15 मार्च को ही आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस बारर वैसे भी इतनी बर्फवारी भी नहीं हुई है। जिसके चलते मंदिर प्रशासन ने निर्धारित समय पर ही मंदिर के कपाट खोलने की तैयारी शुरू कर दी है।

पिछले साल कोरोना काल के कारण मार्च में लाकडाउन के कारण मंदिर के कपाट नहीं खुल पाए थे। हर साल हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट नवंबर माह से मार्च के दूसरे हफ्ते तक चार माह के लिए बंद कर दिए जाते हैं । वहीं मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि मौसम ठीक रहा तो मंदिर के कपाट श्रृद्धालुओं के दर्शनार्थ 15 मार्च को खोल दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी